Monday, March 7, 2022
Homeलाइफस्टाइलदाढ़ी में हो रही है खुजली? अपनाएं ये आसान से टिप्स, मिलेगा...

दाढ़ी में हो रही है खुजली? अपनाएं ये आसान से टिप्स, मिलेगा आराम


Image Source : PEXELS
दाढ़ी की खुजली से आराम

Highlights

  • दाढ़ी की खुजली को रोकने के लिए गर्म पानी से धोएं
  • शेविंग या ट्रिमिंग के बाद नैचुरल आफ्टरशेव का इस्तेमाल करें

अक्सर दाढ़ी बढ़ाने के दौरान लोग दाढ़ी में खुजली होने की शिकायत करते हैं। कुछ की दाढ़ी में दूसरों की तुलना में अधिक खुजली होती है। सवाल यह है कि दाढ़ी को बढ़ाने के दौरान खुजली क्यों होती है और खुजली को कम करने के लिए क्या करना चाहिए?

क्यों होती है दाढ़ी में खुजली?


दाढ़ी की खुजली के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें बेहतर हाइजीन का न होना, ड्राई स्किन, मुंहासे निकलना और साबुन और अन्य प्रॉडक्ट्स का उपयोग, इन वजहों से मुनासिब है कि दाढ़ी में खुजली होती है। ऐसी स्थिति में स्किन में जलन भी पैदा होती है। कभी-कभी दाढ़ी की खुजली का संकेत फंगल या बैक्टीरियल इंफेक्शन से भी होता है।

थाली में मौजूद ये ‘सफेद ज़हर’ कहीं आपको कर तो नहीं रहा है बीमार, आज ही करें ये बदलाव

आइए जानते हैं दाढ़ी में होने वाली खुजली को रोकने के लिए क्या किया जाए?

  • तेल, गंदगी और बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकने के लिए अपने फेस और दाढ़ी को साफ रखें। 
  • दिन में कम से कम एक बार नहाएं या अपनी दाढ़ी को रोजाना गर्म पानी से धोएं।
  • ऐसे फेस या बियर्ड वॉश का इस्तेमाल करें जो खासतौर पर दाढ़ी की देखभाल के लिए हों। 
  • अपने दाढ़ी के बालों को प्राकृतिक रूप से हाइड्रेट रखने के लिए जोजोबा या आर्गन तेल के साथ दाढ़ी कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
  • हर बार जब आप अपनी दाढ़ी को शेव या ट्रिम करते हैं, तो एक नैचुरल आफ़्टरशेव वॉश या लोशन का उपयोग करें।

यूरिक एसिड से हैं परेशान? रात में करें इन चीजों का सेवन, मिलेगा आराम

जिन्हें पहली बार आ रही है दाढ़ी

यदि आपको पहली बार दाढ़ी आ रही है तो यदि संभव हो तो शेविंग या ट्रिमिंग से बचने की कोशिश करें, ताकि आपके बालों को रोम से आगे बढ़ने का समय मिल सके, जिससे जलन और त्वचा को होने वाली डैमेज को रोका जा सकता है।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य ज्ञान पर आधारित है और परिणाम अलग-अलग लोगों के लिए भिन्न हो सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने से पहले कृपया किसी विशेषज्ञ से सलाह लें।  





Source link

Previous article50MP कैमरा के साथ Samsung Galaxy A13, Galaxy A23, Galaxy M33, Galaxy M23 लॉन्च! जानें कीमत
Next articleCoriander Leaves Health Benefits: पाचन से लेकर किडनी तक के लिए फायदेमंद हैं ये हरी पत्ती, जानिए इसके अचूक लाभ | Green Coriander Is Useful In Diseases Ranging From Digestion To Kidney | Patrika News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular