अक्सर दांतों में पीलेपन की समस्या से लोग परेशान रहते हैं, ऐसे में यदि आप भी दांतों मैं पीलेपन की समस्या से परेशान रहते हैं तो ये घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं। इनके मदद से आसानी से आपके दांतों में पीलोपन की समस्या धीरे-धीरे दूर हो जाएगी।
नई दिल्ली
Published: February 14, 2022 08:17:57 pm
दांतों की बात करें तो ये हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा होता है, जिसकी स्पेशल केयर करने कि जरूरत होती है, यदि दांतों में कोई भी इफ़ेक्ट पड़ता है तो ये कमजोर होना शुरू हो जाते हैं वहीं इनमें पीलेपन की समस्या भी आ जाती है। इसलिए दांतों की चमक को बरक़रार रखना बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता है। इसलिए जानिए कि यदि आप दांतों को मजबूत बनाना चाहते हैं और दांतों में से पीलेपन की समस्या को दूर करना चाहते हैं तो ये घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं।
simple home remedies to whiten teeth naturally
हींग
हींग की बात करें तो इसे आमतौर पर खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है,लेकिन क्या आपको पता है कि हींग कई सारे ऐसे पोषक तत्वों से भी भरपूर होता है जो दांतों से पीलापन दूर करने में असरदार होता है, इसलिए यदि आप दांतों में से पीलापन दूर करना चाहते हैं और इसे चमकदार बनाना चाहते हैं तो चुटकी भर हींग में सरसों के तेल को मिला लें, फिर इसे अपने अपने दांतों से रगड़ लें, धीरे-धीरे ये आपके दांतों से पीलापन दूर कर देगा।
स्ट्रॉबेरी को करें डाइट में शामिल
स्ट्रॉबेरी की बात करें तो इसका सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है, इसके सेवन से दांतों से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती जाती हैं वहीं ये दांतों को सफ़ेद बना के रखने में मदद करता है। स्ट्रॉबेरी को खाएं तो वहीं इसे अपने दांतों में रगड़ें भी ताकि दांतों में एकत्रित हुआ पीलापन दूर हो जाए, क्योंकि ये एंटी ऑक्सीडेंट्स के जैसे कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं जो दांतों को चमकदार बनाते हैं।
नीम का दातून
नीम के दातून की बात करें तो ये दांतों को सफ़ेद बना के रखने में बहुत ही ज्यादा असरदार होती है, इसके रोजाना इस्तेमाल से दांतों में सफेदी बरक़रार रहती है, वहीं ये दांतों को जड़ से मजबूत बनी बनाता है, इसलिए यदि आप दांतों को जड़ से मजबूत बनाना चाहते हैं और इसे लम्बे समय तक सफ़ेद बना के रखना चाहते हैं तो नीम के दातून का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दातों में रहती है सेंसटिविटी और दर्द की समस्या तो इन्हें दूर करने के लिए अपनाएं इन घरेलू उपायों को हल्दी के साथ सरसों का तेल
दांतों को सफ़ेद, चमकदार और लंबे समय तक मजबूत बना के रखने के लिए आप एक चम्मच सरसों के तेल को लें उसमें हल्दी मिलाएं और रोजाना इन दोनों के मिश्रण से ब्रश करें, यदि आप रोज ऐसा करते हैं तो ये आपके दांतों में जमे पीलेपन को दूर करने में आपकी बहुत ही ज्यादा मदद करता है।
अगली खबर