Monday, April 4, 2022
Homeसेहतदही और फ्लेक्स सीड्स से कम होता है वजन, इस तरह से...

दही और फ्लेक्स सीड्स से कम होता है वजन, इस तरह से करें इनका इस्तेमाल



गर्मियों में दही खाना आपके लिए लाभदायक होता है. एक तो यह आपके शरीर को ठंडा रखती है और इसमें प्रोबायोटिक्स पाए जाते हैं, जिन्हें गुड बैक्टीरिया कहा जाता है. यह बैड बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए अच्छा होता है. दही आपके पीएच को बैलेंस करती है. वहीं अलसी के कई फायदे हैं. इसमें फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है और इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड होते हैं तो आइये जानते हैं कि किस तरह से हम अलसी का इस्तेमाल कर सकते हैं वजन कम करने के लिए.


1- वजन करने में मदद करता है- वजन कम करने के लिए प्रोटीन के अच्छे स्रोतों का सेवन करना जरूरी है और अलसी से बेहतर कुछ नहीं है. 100 ग्राम बीजों में 18 ग्राम प्रोटीन होता है यह आवश्यक मैक्रोन्यूट्रिएंट कोशिकाओं की मरम्मत और मांसपेशियों के निर्माण में मदद करता है. इसमें म्यूसिलेज नामक फाइबर होता है, जो भूख को दबाने में मदद कर सकता है और आप ओवर ईटिंग से बचते हैं.


2- ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर- अलसी के बीज में ओमेगा -3 चेन फैटी एसिड होता है. अलसी के बीज इंफ्लेमेशन को कम करने में मदद कर सकते हैं और ऑटोइम्यून बीमारियों से लड़ने में मदद कर सकते हैं. ओमेगा-3 फैटी एसिड हार्ट के लिए बहुत फायदेमंद होता है. साथ ही यह बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी आपकी काफी मदद कर सकते हैं. इसमें मौजूद हाई फाइबर और लिगनेन के कारण यह संभव हो पाता है.


3- फाइबर का अच्छा स्त्रोत है- अलसी फाइबर का अच्छा स्रोत है जब आप फाइबर से भरपूर खाद्य पदार्थ खाते हैं तो आप लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करते हैं. यदि आप वजन घटाने के लिए कैलोरी कम कर रहे हैं तो यह खाने की आपकी इच्छा को दबाने में मदद कर सकता है. इसके अतिरिक्त आपका पाचन तंत्र फाइबर से भरपूर खाद्य पदार्थों से उत्तेजित होता है. अपनी आंतों के माध्यम से भोजन को ट्रांसफर करने के लिए फाइबर खाना आवश्यक है. साथ ही यह ब्लड शुगर को स्थिर करने में भी सहायक है.


इस तरह खाएं अलसी


भूनकर खाएं अलसी- अलसी दो प्रकार की होती है. पीली और भूरी दोनों समान रूप से पौष्टिक और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं. आपको इसे अपने आहार में शामिल करते हुए 2 चम्मच अलसी के बीज का सेवन करना चाहिए. आप अलसी को भून कर भी खा सकते हैं या फिर आप इसे अपने ड्रिंक्स में, सलाद में या फिर दही में मिक्स करके खा सकती हैं. इसके अतिरिक्त भुने हुए बीजों को पीसकर पाउडर बना सकते हैं. पाउडर को एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें और अपने सलाद या स्मूदी में एक चम्मच पाउडर मिलाकर इसका सेवन करें.


दही के साथ खाएं अलसी- सबसे पहले दो चम्मच अलसी को पैन में ड्राई रोस्ट करें और उसका पाउडर बना लें. इसके बाद एक बाउल में 4 बड़े चम्मच लो फैट दही लें और उसमें अलसी बीज का पाउडर डालकर मिक्स कर लें. अब इसमें ऊपर से हल्का सेंधा नमक डालें और इसे अपनी मील के साथ खाएं.


फ्रूट्स के साथ खाएं अलसी- 4-5 स्ट्रॉबेरी और ब्लूबेरी को क्यूब्स में काटकर अलग रख लें और अलसी के बीज को भून कर पाउडर बनाकर दही के बाउल में डालें. अब इसमें कटी हुई स्ट्रॉबेरी और ब्लूबेरी डालकर मिक्स करें और लंच के दौरान खाएं.


ये भी पढ़ें: नवरात्रों में इन चीज़ों का जरूर करें सेवन, होता है शुभ





Source link
  • Tags
  • Abp news
  • best time to eat flax seeds for weight loss
  • Can flaxseed be mixed with yogurt
  • Can I eat flaxseed with curd
  • Diet
  • Exercise
  • Fitness
  • flax seeds benefit
  • flax seeds with curd benefits
  • flax seeds with curd for hair benefits
  • flaxseed and yogurt for weight loss
  • Health
  • How do you eat flaxseed with yogurt
  • How to Eat Flax Seeds
  • How to eat Flax seeds for Weight Loss
  • Lifestyle
  • Weight Loss
  • What happens if you eat flaxseed everyday
  • when to eat flax seeds morning or night
  • अलसी का सेवन किस रोग में व कैसे करें
  • अलसी खाने के क्या फायदे होते हैं
  • एबीपी न्यूज़
  • कद्दू बीज की तासीर
  • खाली पेट अलसी खाने के फायदे
  • खाली पेट अलसी खाने से क्या होता है
  • दही खाने के नुकसान
  • दही रोटी खाने के फायदे
  • बीज का उपयोग
  • महिलाओं के लिए अलसी के फायदे
  • रात में दही खाने के फायदे
  • वजन घटाने के लिए अलसी का सेवन कैसे करें
  • सुबह खाली पेट दही खाने के फायदे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular