Sunday, January 30, 2022
Homeमनोरंजन'दलेर मेहंदी ने मेटावर्स में परफॉर्म करके रचा इतिहास, ऐसा करने वाले...

दलेर मेहंदी ने मेटावर्स में परफॉर्म करके रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय सिंगर बने


Image Source : DALER MEHNDI
Daler Mehndi creates history

Highlights

  • 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दलेर मेहंदी ने ये परफॉर्मेंस की।
  • इससे पहले जस्टिन बीबर और ट्रैविस स्कॉट जैसी इंटरनेशनल हस्तियां मेटावर्स में परफॉर्म कर चुकी हैं।

मुंबई: पंजाबी गायक दलेर मेहंदी ने मेटावर्स में परफॉर्म के साथ इतिहास रच दिया है और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन  गए हैं। 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दलेर मेहंदी ने ये परफॉर्मेंस की। इससे पहले जस्टिन बीबर और ट्रैविस स्कॉट जैसी इंटरनेशनल हस्तियां मेटावर्स में परफॉर्म कर चुकी हैं।

दलेर मेहंदी ने इंस्टाग्राम पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी थी, मगर 15 लाख लोग जब एक साथ आए तो सर्वर क्रैश हो गया। मगर दोबारा जब सर्वर लौटा तो दलेर मेहंदी ने परफॉर्म किया और 2 करोड़ लोग इसके विटनेस बने। दलेर मेहंदी ने वीडियो शेयर करके अपने सभी फैंस को धन्यवाद दिया और सर्वर क्रैश होने पर माफी भी मांगी।

आधुनिक दुनिया के में मेटावर्स हाल ही में शामिल हुआ है और दलेर मेहंदी को मेटावर्स में परफॉर्म करते देखना हर भारतीय के लिए गर्व की बात रही।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular