South African cricketer Hamza fails dope test
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज जुबैर हमजा डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। हमजा प्रतिबंधित डायूरेटिक फुरोसेमाइड के सेवन के दोषी पाये गए हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बताया कि हमजा ने तुरंत प्रभाव से लागू हुआ निलंबन स्वीकार कर लिया है जबकि मामले की जांच की जा रही है। सीएसए ने एक बयान में कहा ,‘‘ जुबैर को पता चल गया है कि वह पदार्थ उनके शरीर में कैसे गया। वह अब यह सबूत पेश करेगा कि उसने जान बूझकर या लापरवाही से इसका सेवन नहीं किया है।’’
बता दें कि फुरोसेमाइड प्रदर्शन को बेहतर करने वाली दवा नहीं है लेकिन यह प्रतिबंधित इसलिये है क्योंकि दूसरे पदार्थ को छिपाने के काम आ सकती है। हमजा को 17 जनवरी को हुए टेस्ट में दोषी पाया गया जिसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड में पहला टेस्ट खेला।