Monday, January 24, 2022
Homeसेहतदंगल फेम जायरा वसीम को हो गया था डिप्रेशन, रोजाना खाती थी...

दंगल फेम जायरा वसीम को हो गया था डिप्रेशन, रोजाना खाती थी ऐसी 5 गोलियां


बीमारी के मारे, ये सितारे/सुरेंद्र अग्रवाल: दंगल फेम जायरा वसीम ने करीब चार साल पहले एक चौंकाने वाला खुलासा किया था. उन्होंने पोस्ट लिखकर अपने डिप्रेशन से जूझने की बात स्वीकारी थी. उन्होंने लिखा था कि उन्हें पहला पैनिक अटैक सिर्फ 12 साल की उम्र में आया था. जिसके कारण वह रोजाना 5 एंटीडिप्रेसेंट गोलियों का सेवन करती थीं. इतनी छोटी से उम्र में डिप्रेशन का सामना करना बहुत गंभीर समस्या है और यह भी सच है कि बच्चों को भी डिप्रेशन हो सकता है.

Teen Depression: बच्चों में डिप्रेशन
मायोक्लीनिक के मुताबिक, बच्चों या किशोरों में डिप्रेशन होना एक गंभीर मानसिक समस्या है. जिसमें बच्चा या किशोर किसी भी गतिविधि में दिलचस्पी खो देता है और हमेशा उदास या दुखी रहता है. किशोरों में अवसाद के कारण कई भावनात्मक, मानसिक या शारीरिक समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं.

‘बीमारी के मारे, ये सितारे’ सीरीज के सभी आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Teen Depression Symptoms: बच्चों में डिप्रेशन के लक्षण
बच्चों में डिप्रेशन के कारण उनका व्यवहार पहले के मुकाबले अचानक बदल जाता है. जो कि निम्नलिखित हो सकता है.

  • चिड़चिड़ा रहना
  • सामान्य गतिविधियों से दूर रहना
  • परिवार, दोस्तों से दूर रहना
  • आत्म-सम्मान की कमी
  • खुद को व्यर्थ महसूस करना
  • फोकस करने या सोचने में परेशानी
  • आत्महत्या के विचार
  • छोटी-छोटी बात पर रोना
  • हमेशा थकान रहना
  • नींद ना आना या अत्यधिक सोना
  • अकेलापन
  • खुद को नुकसान पहुंचाना
  • सोचने या बोलने की प्रक्रिया धीमी होना
  • किसी भी बात पर गुस्सा आ जाना
  • बार-बार बीमार पड़ना, आदि

ये भी पढ़ें: Sachin Tendulkar की ये खासियत बन गई थी Tennis Elbow का कारण! खत्म होने की कगार पर था करियर!

Teen Depression Causes: किशोरों में अवसाद के कारण
मायोक्लीनिक के मुताबिक, डिप्रेशन के सटीक कारण के बारे में अभी जानकारी नहीं है. हालांकि, इन कारणों पर संदेह जताया जाता है. जैसे-

  1. दिमाग में मौजूद न्यूरोट्रांसमीटर में असामान्य बदलाव आना.
  2. शरीर में हॉर्मोन अंसतुलित होना, जो कि डिप्रेशन का कारण बनते हैं.
  3. अनुवांशिक कारणों से अवसाद होना.
  4. बचपन में किसी शारीरिक या मानसिक ट्रामा के कारण गंभीर मानसिक क्षति पहुंचना.
  5. नेगेटिव विचारों की अति होना. आदि

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.





Source link

  • Tags
  • depression in children
  • kids depression symptoms
  • teen depression
  • zaira wasim suffered depression
  • किशोरों में अवसाद
  • जायरा वसीम को डिप्रेशन
  • बच्चों में डिप्रेशन
  • बच्चों में डिप्रेशन के लक्षण
Previous articleICC ने साउथ अफ्रीका पर लगाया जुर्माना, भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में की थी ये गलती
Next articleसचिवालय में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, इस तारीख तक करें आवेदन
RELATED ARTICLES

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए खाएं जिंक और विटामिन C से भरपूर ये फूड्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular