Sunday, December 19, 2021
Homeसेहतथाइराइड की दवाईयां लेते समय मरीज न करें ये गलती, जानें सही...

थाइराइड की दवाईयां लेते समय मरीज न करें ये गलती, जानें सही समय और तरीका


अन्य
किन
बातों
का
ध्यान
रखना
चाहिए

जब
भी
थायराइड
की
बात
आती
है
तो
नियमिता
बहुत
जरुरी
होती
है।
इसलिए
डॉक्टर
हमेशा
थायराइड
मेडिसिन
एक
ही
समय
पर
सुबह
खाली
पेट
लेने
की
सलाह
देते
हैं।
इस
दवाई
को
एक
भी
दिन
भी
मिस
नहीं
करना
चाहिए।
आप
नाश्ते
से
आधे
या
1
घंटे
पहले
खाली
पेट
में
पानी
के
साथ
इस
दवाई
को
लेनी
चाह‍िए।
चाय
या
कॉफी
के
साथ
इस
मेडिसिन
को
नहीं
लेना
चाहिए
क्योंकि
इससे
इसका
प्रभाव
कम
हो
सकता
है।
डॉक्टर
यह
भी
कहते
हैं
कि
थायराइड
मेडिसिन
के
साथ
किसी
दूसरी
तरह
की
दवाइयां
भी
नहीं
लेनी
चाहिए।
अगर
आप
थायराइड
के
साथ
कोई
दूसरी
दवाई
भी
लेते
हैं
तो
आपको
दोनों
दवाइयों
के
बीच
कम
से
कम
आधे
से
1
घंटे
का
अंतर
रखना
जरूरी
है।

डोज लेना भूल जाएं तो क्‍या होता है?

डोज
लेना
भूल
जाएं
तो
क्‍या
होता
है?

डॉ
पंडित
कहते
हैं
कि
थायराइड
के
मरीजों
को
अपनी
दवाइयां
रोज
लेनी
जरुरी
होती
है।
अगर
कभी
आप
दवाई
लेना
भूल
गए
हैं,
ऐसे
में
परेशान
होने
की
ज्यादा
जरूरत
नहीं
है।
एक
दिन
में
ज्यादा
तकलीफ
नहीं
होगी।
लेकिन
दूसरे
दिन
आपको
फिर
से
दवाईयों
के
रुटीन
पर
लौटना
जरुरी
है।
इसके
अलावा
कुछ
लोग
थायराइड
की
दवाई
अल्टरनेट
डेज
में
लेते
हैं।
ये
भी
सही
नहीं
हैं।

सही समय पर दवाएं लेना क्यों महत्वपूर्ण है?

सही
समय
पर
दवाएं
लेना
क्यों
महत्वपूर्ण
है?

डॉक्‍टर
द्वारा
बताई
गई
दवा
को
सही
तरीके
से
लेने
से
थाइराइड
हार्मोन
की
अनियमिता
को
मैनेज
करने
में
मदद
करता
है।
यदि
आप
नियमित
रूप
से
इसे
लेने
से
चूक
जाते
हैं
या
इसे
गलत
तरीके
से
लेते
हैं,
तो
आपको
पता
नहीं
चलेगा
कि
यह
काम
कर
रहा
है
या
नहीं।
यह
थायराइड
के
स्तर
में
असंतुलन
को
जन्म
देगा
और
लक्षणों
को
बढ़ा
देगा,
जिससे
कई
स्वास्थ्य
समस्याएं
हो
सकती
हैं।
दवाएं
यह
सुनिश्चित
करती
हैं
कि
आपके
शरीर
को
फिट
और
स्वस्थ
रहने
के
लिए
आवश्यक
थायराइड
हार्मोन
की
सही
मात्रा
मिल
रही
है।
थायराइड
की
खुराक
व्यक्ति
की
स्थिति
के
आधार
पर
समय-समय
पर
बदलती
रहती
है।
आजकल
प्रेगनेंसी
के
बाद
महिलाओं
और
कुछ
कैसेज
में
पुरुषों
में
भी
थाइराइड
की
समस्‍या
देखने
को
मिल
रही
हैं।
सामान्य
तौर
पर
थायराइड
विकार
को
पूरी
तरह
से
ठीक
नहीं
किया
जा
सकता
है।
ये
आपके
हार्मोन
पर
निर्भर
करता
है
क‍ि
आपको
हार्मोन
के
स्तर
को
नियंत्रित
करने
के
लिए
नियमित
रूप
से
दवा
लेने
की
जरूरत
है
या
नहीं।

fbq('track', 'PageView');



Source link

  • Tags
  • how to take thyroid medication
  • right way to take thyroid medication
  • thyroid medication
  • Tips for How to Take Thyroid Medication in Hindi
  • Tips for How to Take Your Hypothyroidism Medications
  • tips on how to take thyroid medication
  • थाइराइड की दवाई लेने का सही समय
  • थाइराइड की दवाईयां
  • थाइराइड की दवाईयां लेने का सही तरीका
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular