Wednesday, October 20, 2021
Homeलाइफस्टाइलत्योहारों के सीजन में कम करना चाहते हैं Calorie Intake, घर पर...

त्योहारों के सीजन में कम करना चाहते हैं Calorie Intake, घर पर आसानी से बनाएं बेक्ड गुजिया


Kitchen Tips Baked Gujiya Recipe: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में हर घर में दिवाली (Diwali 2021) की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है. इस साल दिवाली 4 नवंबर को मनाई जाएगी. दिवाली के मौके पर हर घर में कई तरह की मिठाइयां बनाई जाती है. लेकिन, कई बार इन्हें खाने से वजन बहुत बढ़ जाता है. ऐसे में हम आपको बेक्ड गुजिया (Baked Gujiya Recipe) की आसान रेसिपी बताने वाले हैं जिसे आप आसानी से घर पर बना सकती है. यह खाने में तो टेस्टी लगता ही है इसके साथ ही यह बेहद हेल्दी भी होता है. इसमें लगभग ना के बराबर तेल होता है. इस फेस्टिव सीजन आप बेक्ड गुजिया का शानदार स्नैक बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी-

बेक्ड गुजिया बनाने के लिए चाहिए यह सामग्री-
मैदा-500 ग्राम
नमक-चुटकी भर
रिफाइंड तेल-जरूरत अनुसार
मार्जरीन-200 ग्राम
खोया-500 ग्राम
नारियल पाउडर-100 ग्राम
काजू-2 चम्मच (बारीक कटा हुआ)
पिस्ता-2 चम्मच (बारीक कटा हुआ)
इलायची पाउडर-2 ग्राम
किशमिश-200 ग्राम
चिरौंजी-2 चम्मच
चीनी-100 ग्राम

बेक्ड गुजिया बनाने विधि-
-सबसे पहले मौदा लें और उसमें पानी और एक 1 चम्मच तेल डाल कर गूंथ दें.
-अब आटे को मार्जरीन को बीच में फैलाएं.
-अब इसे सील करके 20 मिनट के लिए छोड़ दें.
-अब फीलिंग बनाने के लिए सबसे पहले आटा लें और उसमें चीनी, नारियल पाउडर, पिस्ता, काजू, इलायची पाउडर समेत सभी चीजें मिला दें.
-अब इसे मिक्स करके तैयार कर लें.
-अब आटा लें और उसमें इस फीलिंग को भरे और इस गुजिया शेप दें.
-बाद इसके ऊपर दूध लगाएं और इसे बेकिंग ट्रे में रखे 230 डिग्री पर 25 से 30 मिनट के लिए बेक करें.
-इसके बाद इसे निकाल लें.
-आपका गरमा-गरम बेक्ड गुजिया तैयार है. इसे सर्व करें.
  
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें-

Khajoor DIY Face Pack: सर्दियों में रूखी और बेजान स्किन से हो जाते हैं परेशान, ट्राई करें खजूर से बना फेस पैक

Strawberry Body Wash: ग्लोइंग और निखरी त्वचा पाने के लिए यूज करें स्ट्रॉबेरी बॉडी वॉश, जानें इसे घर में बनाने का तरीका  

 



Source link

Previous articleIND vs AUS Dream 11 Warm Up Match: इन 11 खिलाड़ियों पर आप लगा सकते हैं आज दांव
Next articleUFO की रहस्यमई कहानी शुरू से | UFO Documentary in hindi | Alians mystery in hindi | #boostomind.
RELATED ARTICLES

Buddha Dharma: बौद्ध धर्म में पीला रंग मोह माया के बंधन से मुक्त होने का प्रतीक है

उत्तर कोरिया ने लॉन्च की पनडुब्बी से दागी जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल, इस साल का 8वां परीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular