नई दिल्ली: टीवी जगत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को उनकी कमाल की कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है. शो में तो वो छाए ही रहते हैं, इसके अलावा वो अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए भी लोगों का मनोरंजन करते ही रहते हैं. हाल ही में एक्टर का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो मेकअप कराते समय चीख पड़े. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
कपिल की निकली चीख
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने मजाकिया अंदाज के लिए खूब सुर्खियां बटोरते हैं. अपने शो के अलावा वो सोशल मीडिया पर भी फनी वीडियो को शेयर कर फैंस के बीच छाए रहते हैं. मशहूर कॉमेडियन ने एक बार फिर से वीडियो को शेयर किया है, जिसमें वो एक बेहद काफी फनी आवाज निकालते दिख रहे हैं. वीडियो को देखते ही हंसी छूटने की गारंटी है क्योंकि कपिल ने इसमें एक्ट ही ऐसा किया है. कपिल शर्मा ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पीछे चंदू चायवाले का किरदार निभाने वाले चंदन प्रभाकर की आवाज सुनाई दे रही है.
फैंस को पसंद आया वीडियो
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो वैनिटी वैन में बैठे हुए हैं और एक शख्स उन्हें तैयार करने में मदद कर रहा था. लेकिन कपिल शर्मा ने इस मोमेंट को फनी बना दिया. वीडियो पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं और लोग उनके अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा है: ‘पब्लिक की डिमांड पर.’
हिट है ‘द कपिल शर्मा शो’
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को वीडियो को कुछ ही घंटे में लाखों व्यूज मिल चुके हैं. बता दें कि कपिल अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. उनका शो टीआरपी की टॉप लिस्ट में हमेशा शामिल रहता है.
यह भी पढ़ें- सगाई होते ही ज्यादा बोल्ड हो गईं Alanna Panday, जलपरी बनकर लूटी महफिल
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें