तेलंगाना के मंत्री केटीआर ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “पक्षपात के प्रतीक का अनावरण किया गया #StatueOfEquality और विडंबना है कि एक अरब लोगों की मौत हो गई।”
Updated: February 06, 2022 04:34:24 pm
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार को तेलंगाना के शमशाबाद में Statue Of Equality की प्रतीक रामानुजाचार्य की मूर्ति का अनावरण किया। जब पीएम मोदी तेलंगाना पहुंचे थे तब राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव उनके स्वागत के लिए नहीं पहुंचे। कांग्रेस पार्टी समेत कई बड़े दिग्गज नेताओं ने इसकी आलोचना भी की। अब इस मामले पर टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री (एमए एंड यूडी) ने पीएम मोदी को ‘पक्षपात का प्रतीक’ कहा है।
‘Icon of partiality’, Telangana Minister KTR PM Modi
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हैदराबाद में Statue Of Equality का अनावरण किया था। इस प्रतिमा को तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी टीआरएस के समर्थकों ने तेलंगाना के साथ सौतेला व्यवहार करने के लिए आड़े हाथों भी लिया।
Icon of Partiality unveiled #StatueOfEquality
And Irony just died a billion deaths!!
— KTR (@KTRTRS) February 6, 2022
केसीआर भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट नहीं पहुंचे थे। इसे केसीआर के एंटी मोदी साख को को मजबूत करने से जोड़कर देखा जा रहा है। केसीआर रामानुजाचार्य की प्रतिमा के अनावरण समारोह में भी शामिल नहीं हुए। वो अन्य कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान केसीआर ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर न केवल तेलंगाना के लिए, बल्कि देश भर के लोगों और किसानों के साथ पक्षपात करने का दोष मढ़ दिया।
इसके बाद तेलंगाना बीजेपी पार्टी ने भी आधिकारिक ट्विटर हैन्डल पर लिखा, ‘उम्मीद के मुताबिक प्रोटोकॉल का केसीआर ने उल्लंघन किया। स्वयं जाने की बजाय अपने मंत्री और नेताओं को भेजा। चंद्रबाबू नायडू और चन्नी के पदचिन्हों पर चल रहे हैं।’
CM चन्नी का बड़ा आरोप, जाते-जाते ईडी के अफसरों ने कहा, ‘PM का दौरा याद रखना’
अगली खबर