वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) कल्चर ने घरों में ब्रॉडबैंड कनेक्शन (Broadband Connection) और खपत को बढ़ा दिया है. काम की वजह से ऑफिस वाले लोगों को इन्हें लगाना पड़ रहा है. इसे लगाने से पहले यूजर्स रेट और स्पीड आदि को देख रहे हैं. हम आपको बता रहे हैं अलग-अलग कंपनियों के कुछ ऐसे प्लान के बारे में जो आपको 500 रुपये तक का पड़ेगा और इसमें अच्छी स्पीड मिलेगी.
1, Reliance Jio
रिलायंस जियो के JioFiber ब्रॉडबैंड में आपको कम कीमत पर बेहतर कनेक्टिविटी और स्पीड मिलती है. अगर इसके कम दाम वाले प्लान की बात करें तो आपको मंथली 399 रुपये वाले प्लान में 3300GB या 3.3TB की FUP लिमिट के साथ 30Mbps की स्पीड मिलती है. अगर आप तय लिमिट से ज्यादा का इस्तेमाल करते हैं तो इंटरनेट की स्पीड कम हो जाएगी.
2. बीएसएनएल
अगर आप बीएसएनएल (BSNL) के फाइबर प्लान में जाना चाहते हैं तो आपको 449 रुपये का बेसिक सर्विस प्लान मिलता है. इसमें आपको 30Mbps पर वेब ब्राउजिंग स्पीड मिलेगी. यह प्लान 3300GB या 3.3TB की FUP लिमिट के साथ आता है. लिमिट कम होते ही स्पीड कम होने लगती है.
3. एयरटेल
स्पीड और सस्ते प्लान के लिहाज से एयरटेल का एक्सस्ट्रीम फाइबर कनेक्शन भी बेस्ट ऑप्शन है. वैसे तो इसमें कई प्लान हैं, लेकिन इसके बेसिक पैक की बात करें तो इसमें आपको मंथली 499 रुपये देने होते हैं. बदले में आपको 40Mbps की स्पीड मिलती है. 3300GB की FUP लिमिट कंप्लीट होने के बाद स्पीड कम हो जाती है.
4. टाटा प्ले
टाटा प्ले पहले टाटा स्काई के नाम से जाना जाता था. स्पीड के मामले में इसका फाइबर भी शानदार है. हालांकि इसकी शुरुआत 850 रुपये प्रति महीने से शुरू होती है. इसमें आपको 50 एमबीपीएस स्पीड मिलती है. अगर आप कंपनी के हिसाब से तय महीनों तक इसे चला लेते हैं तो प्लान सस्ता होकर 500 रुपये प्रति महीने पर भी आ जाता है. इसके अलावा अगर आप 12 महीने वाला प्लान लेते हैं तो आपको 6 हजार रुपये का रिचार्ज करना होता है. महीने के हिसाब से देखें तो यह 500 रुपये प्रति महीना पड़ता है.
5. एक्साइटेल
पिछले कुछ समय में इसके यूजर्स की संख्या बढ़ी है. एक्साइटल फाइबर फर्स्ट प्लान में आपको 699 रुपये प्रति महीने पर 100Mbps स्पीड मिलती है. अगर आप 6, 9 या 12 महीने का प्लान लेते हैं तो यह चार्ज 6, 9 और 12 महीनों के लिए क्रमशः 399 रुपये, 424 रुपये और 490 रुपये तक आ जाता है. 9 महीने वाला प्लान सिर्फ नए यूजर्स के लिए है. इसमें कोई FUP लिमिट भी नहीं है. आपको इस प्लान में अधिकतम स्पीड पर अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है.
ये भी पढ़ें
इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने फेसबुक प्रोफाइल को कैसे हटाएं, जानिए स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसस