Sunday, February 13, 2022
Homeलाइफस्टाइलतेज पत्ते से होगा वजन कम, इस तरह बनाकर रोजाना पिएं चाय,...

तेज पत्ते से होगा वजन कम, इस तरह बनाकर रोजाना पिएं चाय, होंगे कई फायदे


Weight Loss Drink: अगर आप वजन घटाने का प्लान कर रहे हैं तो सबसे पहले दूध से बनी चाय पीना कम कर दें. दूध वाली चाय सबसे ज्यादा नुकसान करती है. खासतौर से जो लोग पतला होना चाहते हैं. उन्हें दूध वाली चाय बिल्कुल नहीं पीनी चाहिए. आपको दिन की शुरुआत कुछ हेल्दी ड्रिंक के साथ करनी चाहिए. आप दूध वाली चाय की जगह तेज पत्ता की चाय पी सकते हैं. इससे वजन घटाने में काफी मदद मिलेगी. तेज पत्ता से बनी चाय से शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं. स्वाद और सेहत से भरपूर तेजपत्ते (Bay Leaf) सभी की रसोई में मिल जाएगा. कई सब्जियों और पकवान में तेज पत्ता का इस्तेमाल किया जाता है. आप इससे चाय बनाकर पी सकते हैं जो वजन घटाने में मदद करेगी.

तेज पत्ता में पोषक तत्व
एक्सपर्ट्स का मानना है कि तेजपत्ता में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व होते हैं. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट, कैल्शियम, सेलेनियम, आयरन, कॉपर और पोटैशियम पाया जाता है. ऐसे में अगर आप रोज सुबह तेज पत्ता की चाय पीते हैं तो इससे स्वास्थ्य को अनेक लाभ मिलते हैं. इससे आप तेजी से अपने बढ़े हुए वजन को भी कंट्रोल कर सकते हैं. जानते हैं तेज पत्ता की चाय कैसे बनाएं? 

कैसे बनाएं तेज पत्ता वाली चाय
तेजपत्ता से चाय बनाने के लिए आपको 3 तेजपत्ता चाहिए. इसके लिए एक चुटकी दालचीनी पाउडर, 2 कप पानी, नींबू और शहद चाहिए. इसके लिए पहले पत्तों को धो लें और किसी बर्तन में पानी उबालने के लिए रख दें. अब इसमें तेज पत्ता और दालचीनी पाउडर मिला दें. इसे करीब 10 मिनट तक पकाएं. गैस बंद कर दें और चाय को छान लें. अब इसमें स्वाद के हिसाब से शहद और नींबू मिला लें. आपकी तेजपत्ता वाली चाय तैयार है.

वजन घटाने में मददगार है तेज पत्ता
1- तेज पत्ता की चाय से आपका मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है.
2- इससे शरीर में जो भी एक्सट्रा फैट है वो बर्न हो जाता है.
3- इस चाय में प्रोटीन और फाइबर भी भरपूर होता है.
4- चाय में पड़ी दालचीनी से शरीर को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है.
5- इस चाय को पीने से स्ट्रेस लेवल भी कम हो जाता है और वजन घटाने में भी मदद करती है.

तेज पत्ता के फायदे

1- तेज पत्ता में विटामिन-सी होता है जिससे इम्यून सिस्टम मजबूत बनता है.
2- इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जिससे इंफेक्शन से दूर करने में मदद मिलती है.  
3- तेज पत्ता वाली चाय में पोटैशियम, एंटी-ऑक्सीडेंट्सस और आयरन होता है जिससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है.
4- दिल की बीमारियों से लड़ने में मदद करता है तेज पत्ता.
5- तेज पत्ता ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी मदद करता है. इसमें फाइटोकेमिकल्स पाए जाते हैं जो डायबिटीज के मरीज को फायदा पहुंचाता है.

ये भी पढ़ें: Gas Problem: पेट में गैस बनने पर होने लगता है सिर दर्द तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगा आराम

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • bay leaf tea bags
  • bay leaf tea for gas
  • bay leaf tea for weight loss
  • bay leaf tea reviews
  • bay leaf tea side effects
  • bay leaves use
  • Benefits Of Bay Leaf
  • Diet
  • Fitness
  • food
  • ginger and bay leaf tea benefits
  • Health
  • hot bay leaf tea benefits
  • Lifestyle
  • Weight Loss
  • Weight loss drink
  • weight loss tips
  • एबीपी न्यूज़
  • चाय से वजन कम करें
  • तेज पत्ता और दालचीनी की चाय
  • तेज पत्ता के फायदे
  • तेजपत्ता से वजन घटाएं
  • पेट की चर्बी कैसे कम करें
  • मोटापा कम करने के लिए क्या करें
  • वजन घटाने वाले ड्रिंक
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular