Thursday, October 14, 2021
Homeसेहततेजी से वजन घटाने में मदद करता है स्पिरुलिना, फायदे जानकर रह...

तेजी से वजन घटाने में मदद करता है स्पिरुलिना, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान


Spirulina For Weight Loss: कई ऐसी औषधीय गुणों वाली वनस्पति हमारे आसपास मौजूद होती हैं, जिनके उपयोग और स्वास्थ्य को मिलने वाले फायदों के बारे में हमें जानकारी नहीं होती है. इन्हीं में से एक है, स्पिरुलिना. स्पिरुलिना एक एल्गी यानी पानी में पाई जानी वाली वनस्पति है. नदी, झील और झरनों में स्पिरुलिना पाई जाती है. भले ही आपको इस गुणकारी पौधे के बारे में जानकारी नहीं हो, लेकिन आयुर्वेदिक औषधि के रूप में इसका इस्तेमाल सालों से किया जा रहा है. स्पिरुलिना पोषक तत्वों से भरपूर है. स्पिरुलिना के सेवन से स्वास्थ्य को कई लाभ मिलते हैं. अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो स्पिरुलिना आपके लिए बहुत फायदेमंद है.  प्रोटीन और विटामिन से भरा स्पिरुलिना एक बेहतरीन डाइट्री सप्लीमेंट है. एंटीऑक्सिडेंट, सूजन से लड़ने वाले गुण और इम्यूनिटी बढ़ाने में स्पिरुलिना बहुत मदद करता है. इसके सेवन से वेट ही नहीं कोलेस्ट्रॉल और हाई बीपी भी कम कर सकते हैं. स्पिरुलिना डायबिटीज और आंत के गंभीर रोगों को भी दूर करता है. रोजाना स्पिरुलिना के सेवन से आप कई गंभीर बीमारियों से दूर रह सकते हैं. जानते हैं इसके फायदे.

स्पिरुलिना के फायदे (Benefits of Spirulina)
1- मोटापा कम करे (Spirulina for Weight Loss)- स्पिरुलिना का इस्तेमाल करने से वजन घटने में मदद मिलती है. इसमें बीटा कैरोटीन, फैटी एसिड, क्लोरोफिल और दूसरे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिससे वजन कम करने में आसानी होती है. स्पिरुलिना खाने के बाद लंबे समय तक भूख नहीं लगती है. 

2- डायबिटीज कंट्रोल करे (Diabetes Control)- स्पिरुलिना मधुमेह को नियंत्रित करने में भी मदद करता है. इसके सेवन से सूजन की समस्या कम होती है और ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल रहता है. स्पिरुलिना बेड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है, जिससे आपकी ओवर ऑल हेल्थ अच्छी रहती है. 

Spirulina For Health: तेजी से वजन घटाने में मदद करता है स्पिरुलिना, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

3- दिल को रखे हेल्दी ( Spirulina for Healthy Heart)- स्पिरुलिना खाने से कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम रहता है, जिससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है. स्पिरुलिना हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करता है. इसके सेवन से शरीर में स्वस्थ पोषक तत्व पहुंचते हैं, जिससे हार्ट में ब्लड फ्लो अच्छा होता है और दिल की बीमारियों को कम किया जा सकता है. 

4- लिवर को बनाए मजबूत (Spirulina for Liver)- स्पिरुलिना में भरपूर मात्रा में 4 फाइबर और प्रोटीन पाया जाता है, जिससे लिवर को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है. इसमें कई पोषक तत्व मौजूद हैं जो लिवर को हेल्दी रखते हैं और लिवर को पुराने हेपेटाइटिस रोगों में हुई क्षति और सिरोसिस के खतरे से भी बचाते हैं. 

5- कैंसर के खतरे को कम करे (Spirulina Cures Cancer)- स्पिरुलिना में पाए जाने वाले पोषक तत्व आपके शरीर को कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के खतरे से दूर रखने में मदद करते हैं. इसमें पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट एजेंट हैं जो शरीर से हानिकारक मुक्त कण नष्ट करने में मदद करते हैं. यही हानिकारक फ्री रेडिकल्स कैंसर का भी कारण बनते हैं. 

Spirulina For Health: तेजी से वजन घटाने में मदद करता है स्पिरुलिना, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

6- त्वचा की ख्याल रखे (Spirulina for Skin Care)- स्पिरुलिना में विटामिन ए, विटामिन बी -12, विटामिन ई, कैल्शियम, आयरन और फास्फोरस काफी मात्रा में पाया जाता है, जिससे आपकी त्वचा चमकदार बनती है. स्पिरुलिना से आपकी त्वचा टोन होती है. आप ज्यादा युवा दिखते हैं. 

7- इम्यूनिटी बढ़ाए (Boosts Immune System)- स्पिरुलिना में वो सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपके शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. स्पिरुलिना आपकी प्रतिरक्षा-शक्ति बढ़ाने में मदद करता है. इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है. कोशिकाओं के उत्पादन की क्षमता बढ़ाने और शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद मिलती है. 

8- अवसाद दूर करे (Spirulina For Depression)- स्पिरुलिना में भरपूर मात्रा में फोलिक एसिड और विटामिन बी 12 पाया जाता है, जो आपके दिमाग को पोषण देने का काम करता है. इससे दिमाग को ऊर्जा मिलती है और रक्त कोशिकाओं के उत्पादन में मदद मिलती है. डिप्रेशन जैसी गंभीर बीमारियों के खतरे को दूर करने में भी मदद मिलती है.

Spirulina For Health: तेजी से वजन घटाने में मदद करता है स्पिरुलिना, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

9- आंखों की समस्याएं दूर (Spirulina for Eyes)- स्पिरुलिना में विटामिन ए भरपूर होता है, जिससे आंखों में होने वाली परेशानियां कम हो जाती है. स्पिरुलिना से आंखों के रोग जैसे जेराट्रिक मोतियाबिंद, रेटिनाइटिस, नेफ्रैटिक रेटिनल क्षति का इलाज करने में मदद मिलती है. इससे आंखों की रौशनी और आई मसल्स भी मजबूत होती हैं.

10- गर्भावस्था में फायदेमंद (Spirulina in Pregnancy)- स्पिरुलिना में आयरन और फाइबर अच्छी मात्रा में होता है, जिससे गर्भावस्था के दौरान शरीर में होने वाली आयरन की कमी को पूरा किया जा सकता है. इससे रेड ब्लड सेल्स बनाने और शरीर में खून की कमी दूर करने में मदद मिलती है. स्पिरुलिना से एनीमिया का खतरा कम होता है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Zinc For Health: शरीर के लिए जिंक क्यों है जरूरी? जानिए 5 फायदे और 5 प्राकृतिक खाद्य पदार्थ

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • danger of spirulina
  • Health
  • Is it safe to take spirulina everyday
  • Is spirulina good for weight loss
  • Nutraceuticals
  • Nutraceuticals Products
  • Nutrela
  • Patanjali
  • Patanjali Nutraceuticals
  • patanjali nutrela
  • spirulina benefits
  • spirulina capsules
  • spirulina side effects
  • spirulina tablets
  • what is spirulina good for
  • What is spirulina good for in the body
  • When should I take spirulina
  • when to take spirulina morning or night
  • एबीपी न्यूज़
  • पतंजलि स्पिरुलिना के नुकसान
  • प्रोटीन का स्रोत स्पिरुलिना
  • स्पिरुलिना के फायदे
  • स्पिरुलिना कैप्सूल पतंजलि
  • स्पिरुलिना कैप्सूल्स
  • स्पिरुलिना क्या है
  • स्पिरुलिना खाने का तरीका
  • स्पिरुलिना माहिती
  • स्पिरुलिना से कोलेस्ट्रोल कंट्रोल
Previous articleमिस हो गए हैं कॉन्टैक्ट नंबर तो इस ट्रिक से दोबारा करें हासिल
Next articleन्यूट्रिला स्पिरुलिना नेचुरल से पाएं भरपूर प्रोटीन, विटामिन, मिनरल और एमिनो एसिड, जानिए फायदे
RELATED ARTICLES

Best way to wash hand: साबुन या सैनिटाइजर? हाथों को साफ करने के लिए क्या है बेस्ट

न्यूट्रिला स्पिरुलिना नेचुरल से पाएं भरपूर प्रोटीन, विटामिन, मिनरल और एमिनो एसिड, जानिए फायदे

Salt Side Effects: नमक से हो सकती है ये बड़ी बीमारी, इसकी जगह ये 4 चीजें इस्तेमाल करने से बढ़ेगा खाने का स्वाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Mystery of Mahabharata in Hindi | महाभारत के अनसुने रहस्य | Unknown Facts |

Blood Sugar: डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए रामबाण है अखरोट, जानें इसके कई स्वास्थ्य लाभ

Realme Narzo 50 और Narzo 50 Pro स्मार्टफोन जल्द भारत में कर सकते हैं एंट्री, जानें डिटेल्स