Saturday, April 2, 2022
Homeसेहततेजी से वजन घटाना है पीएं ये 1 चीज, कुछ ही हफ्तों...

तेजी से वजन घटाना है पीएं ये 1 चीज, कुछ ही हफ्तों में पिघल जाएगी पेट की चर्बी, घर बैठे कर सकते हैं तैयार


Weight Loss TIPS: कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर लोग घरों में कैद रहे, लिहाजा उनका वजन बढ़ गया है. अगर आप भी बढ़ते हुए वजन से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है. इस खबर में हम आपको ऐक ऐसी चीज के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो न सिर्फ तेजी से वजन कम करेगी बल्कि पेट की चर्बी भी घटा देगी. ये है ब्लैक कॉफी. जी हां, ब्लैक कॉफी की मदद से हम कुछ दिनों में ही वजन घटा सकते हैं. नीचे जानिए उसे बनाने की विधि और सेवन का तरीका…

डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह कहती हैं कि वजन बढने से कई बीमारियों के होने की संभावना तो बढती ही है. इसके अलावा चेहरे और शरीर की खूबसूरती भी जाने लगती है. बढते वजन की वजह से आपकी उम्र भी अधिक लगने लगती है. ऐसे में वजन कम करना बहुत ही जरूरी हो जाता है. 

ब्लैक कॉफी बनाने का सामान

  1. 1/2 कप पानी
  2. 1 छोटा चम्मच कॉफी
  3. 1 छोटा चम्मच जायफल पाउडर
  4. 1 छोटा चम्मच कोको पाउडर
  5. 1 छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर 
  6. 1 चम्मच नारियल का तेल 

कैसे बनाएं  ब्लैक कॉफी

  • सबसे पहले पानी को उबालें और उसमें कॉफी डालें. 
  • अब इसमें जायफल पाउडर, काको पाउडर और दालचीनी पाउडर डालें 
  • तीनों को अच्छे से मिलाएं. 
  • अब कॉफी में 1 चम्मच नारियल का तेल डालें. 
  • इस तरह आपकी मैजिकल कॉफी तैयार होगी
  • इसे सुबह वॉक या एक्सरसाइज करने से पहले पी लें.

ब्लैक कॉफी पीने के क्‍या हैं फायदे

1. अगर आप रोज हॉफ कप कॉफी पीते हैं तो इससे आपकी स्किन यूथफुल बनी रहेगी. कॉफी को दुनिया का फाइनेस्ट एंटीऑक्सीडेंट भी माना जाता है. 

2. कॉफी में मौजूद जायफल फाइबर का बहुत अच्छा सोर्स होता है, जो तेजी से वजन को कम करता है. इसके नियमित सेवन से भूख कम लगेगी. 

3. दालचीनी चर्बी को घटाने वाले हार्मोन्स की मात्रा को बढ़ाता है और मेटाबॉलिज्म रेट को भी बढ़ाता है. लिहाजा आपका वजन कम होने लगता है.

4. वर्जिन कोकोनट ऑयल और कोको पाउडर मेटाबॉलिज्म बढ़ता है, जिससे आपका वजन तेजी से घटता है.

Protein Rich Daal: अंडा-पनीर छोड़िए, ये 4 दालें हैं प्रोटीन का जबरदस्त तड़का, शरीर को बना देंगी ताकतवर

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​​​​

WATCH LIVE TV





Source link

  • Tags
  • black coffee for weight loss
  • How to lose weight
  • lose weight with black coffee
  • weight loss tips
  • ब्लैक कॉफी से वजन घटाएं
  • वजन कम कैसे करें
  • वजन कैसे घटाएं
  • वजन घटाने के उपाय
  • वजन घटाने वाली ब्लैक कॉफी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular