Saturday, April 9, 2022
Homeसेहततेजी से चाहते हैं वेट कम करना, तो मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने...

तेजी से चाहते हैं वेट कम करना, तो मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने के लिए रोज खाएं अदरक और काली मिर्च जैसे ये हर्ब्स | Weight Loss tips Boost Metabolism with Herbs Spice | Patrika News


Metabolism Boost tips: वेट कम करना आसान नहीं होता, क्योंकि मोटापे के कारण मेटाबॉलिक रेट भी स्लो हो जाता है, लेकिन कुछ स्पाइस ऐसे हैं जो मेटाबॉलिज्म को बूस्ट कर क्विक वेट लॉस करते हैं।

Published: April 08, 2022 04:52:50 pm

क्या आप वेट कम करने के प्रयास को तेजी से बूस्ट करना चाहते हैं? अगर हां तो आपको अपनी डाइट में कुछ हर्ब्स और स्पाइस को जरूर शामिल करना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि मेटाबॉलिज्म को हाई किया जाए ताकि वह वेट लॉस में मददगार साबित हो।

Weight Loss tips Boost Metabolism with Herbs Spice

बैलेंस डाइट लो कैलोरी डाइट के साथ एक्सरसाइज के साथ अगर कुछ हर्ब्स और स्पाइस का यूज किया जाए तो वेट लॉस आसान हो जाएगा। प्रोटीन रिच फूड्स
प्रोटीन रिच फूड्स कुछ घंटों के लिए आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ा सकते हैं और और इससे आपके शरीर की कैलोरी तेजी से बर्न होने लगती है। प्रोटीन युक्त भोजन आपके शरीर को मांसपेशियों को नियंत्रित करने में भी मदद करता है, जो आपके वजन कम करने पर होने वाले चयापचय में गिरावट को कम करता है।

काली मिर्च
काली मिर्च में मौजूद कैप्साइसिन कैलोरी को बर्न करने वाला माना जाता है। साथ ही इसे खाने से मेटाबॉलिज्म भी हाई होता है और वेट लॉस आसान बना देता है। अदरक
अदरक में मेटाबॉलिज्म-बढ़ाने वाले अद्भुत गुण होते हैं। अदरक के पाउडर को गर्म पानी में घोलकर पीने से या दूध के साथ लेने से ये तेजी से वेट लॉस में सहायक होता है। साथ ही अदरक भूख को कम करने के लिए भी जाना जाता है।

सेब का सिरका
एप्पल साइडर विनेगर मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देने के लिए दिखाया गया है। यह पेट खाली करने में देरी और तृप्ति की भावना को बढ़ाकर वजन घटाने में सहायता कर सकता है। कोको पाउडर
कोको से चॉकलेट और मिठाईयां तो आपने बहुत खाई होंगी, लेकिन क्या आपको पता ये वेट लॉस में भी कारागर है। कोको पाचन के दौरान वसा और कार्बोहाइड्रेट को तोड़ने के लिए आवश्यक एंजाइमों के कार्य को बाधित कर सकता है, जिससे शरीर उन्हें और उनके द्वारा दी जाने वाली कैलोरी को अवशोषित करने से रोक सकता है।

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular