LetsGoDigital की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी Samsung ने तीन बार फोल्ड होने वाले फोल्डेबल फोन का पेटेंट WIPO (World Intellectual Property Organization) के साथ फाइल किया है। इस पेटेंट में “Z” फोर्मेट वाला फोल्डिंग डिज़ाइन देखा जा सकता है। फोन में तीन डिस्प्ले फीचर किए जाएंगे, जिसे अनफोल्ड करने पर यूज़र्स को एक बड़ा डिस्प्ले प्राप्त होगा। साथ ही इसमें दो हिंज दिए हैं, एक हिंज से इनवर्ड फोल्डिंग की जा सकेगी, जबकि दूसरे से आउटवर्ड फोल्डिंग की जा सकेगी।
Photo Credit: letsgodigital

Photo Credit: letsgodigital
इसके अलावा, कथित रूप से इस फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, S पेन सपोर्ट मिल सकता है।
आपको बता दें, हाल ही में कथित रूप से सैमसंग द्वारा एक और फोल्डेबल फोन का पेटेंट सामने आया था, जिसके डिस्प्ले को आप फोल्ड भी कर सकेंगे और स्लाइड भी। हालांकि, रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि कंपनी ने इस अनोखे डिज़ाइन वाले स्मार्टफोन का पेटेंट WIPO (World Intellectual Property Organisation) के साथ जून 2021 में किया था। पेटेंट डिसक्रिप्शन में जानकारी दी गई है कि यह इलेट्रोनिक डिवाइस फोल्ड और स्लाइड करने में सक्षम होगा।