How To Impress Crush: अगर दिन-रात आप किसी एक ही शख्स के बारे में सोच रहे हैं तो इस बात में कोई दो-राय नहीं है आप उसके प्यार में पड़ चुके हैं. अपने क्रश के सपने देखते रहना ये बताता है कि किस कदर आप उसे पसंद करने लगे हैं. अगर आजकल आप भी ऐसे ही ख्यालों में खोए रहते हैं तो क्रश को इंप्रेस करना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है. बहुत ही आसानी से आप अपने प्यार में उन्हें दीवाना कर सकते हैं.
दोस्ती का बढ़ाएं हाथ-
अपने क्रश को इंप्रेस करना चाहते हैं तो सबसे जरूरी है कि आप उनकी तरफ दोस्ती का हाथ बढाएं. सबसे पहले ये कोशिश करें कि वो आपको जानना शुरू करें. आपकी उनसे जान-पहचान हो. अगर आप दोनों में दोस्ती हो जाती है तो प्यार की राह बहुत दूर नहीं है.
ये भी पढ़ें- आपको है तनाव, तो किसके दर्शन से होंगे तनावमुक्त, जानें किस ग्रह के पूजन से आत्मविश्वास में होती है वृद्धि
जताएं उनकी इंपॉर्टेंस-
अपने क्रश को ये फील कराना कभी न भूलें कि वो आपके लिए कितना ज्यादा जरूरी हैं. उनको हमेशा ये एहसास होना चाहिए कि आपसे ज्यादा उनकी फ्रिक कोई नहीं करता. आपसे ज्यादा उनका ख्याल कोई नहीं रखता और आपसे ज्यादा उन्हें कोई इतना अटेंशन नहीं देता. जिस दिन उन्होंने इस बात को फील कर लिया उस दिन से उनके दिल में आपके लिए फीलिंग्स आने लग जाएंगी.
कभी न करें दिखावा –
अगर आप वाकई ईमानदारी से अपने क्रश का दिल जीतना चाहते हैं तो दिखावटीपन से कोसों दूर रहें. इस बात का हमेशा ख्याल रखें कि दिखावा कुछ दिन का होता है. इसलिए आप जैसे हैं खुद को वैसा ही उनके सामने पेश करें. वो आपकी सच्चाई के चलते आपके प्यार में पड़ सकते हैं न कि आपके दिखावे के चलते.