Wednesday, October 27, 2021
Homeराजनीतितारापुर रैली में गरजे लालू यादव, बोले- 'नीतीश किसी का नहीं, डरा...

तारापुर रैली में गरजे लालू यादव, बोले- ‘नीतीश किसी का नहीं, डरा हुआ है-खुद ही मर जाएगा’


Lalu Prasad Yadav ने नीतीश कुमार के गोली वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ‘हम क्यों तुमको गोली मारेंगे, तुम खुद ही मर जाओगे।’ उन्होंने कहा, नीतीश किसी का नहीं है, डरा हुआ है खुद ही मर जाएगा। नीतीश बोलते थे कि मिट्टी में मिल जाऊंगा, भाजपा में नहीं जाऊंगा, लेकिन क्या किया ये सब जानते हैं

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav ) ने छह साल बाद बुधवार को चुनावी रैली को संबोधित किया। लालू बिहार की दो विधानसभा सीटों तारापुर ( Tarapur ) और कुशेश्वरस्थान के लिए होने वाले वाले उपचुनाव प्रचार कर रहे हैं। चुनावी रैली में लालू यादव ने ना सिर्फ अपने घोर विरोधी नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) को आड़े हाथों लिया बल्कि बीजेपी ( BJP ) पर जमकर निशाना साधा।

नीतीश कुमार के गोली वाले बयान पर लालू ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ‘हम क्यों तुमको गोली मारेंगे, तुम खुद ही मर जाओगे।’ लालू बोले नीतीश किसी का नहीं है, डरा हुआ है खुद ही मर जाएगा।

यह भी पढ़ेंः कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- बना रहा हूं नई पार्टी, जल्द करूंगा नाम की घोषणा

लालू यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में दारूबंदी लागू हुई लेकिन फिर चूहे दारू पी जाते थे। नीतीश बोलते थे कि मिट्टी में मिल जाऊंगा, भाजपा में नहीं जाऊंगा।

लेकिन अब वह बीजेपी के साथ सरकार में हैं। नीतीश ने कहा था कि जो पार्टी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगी, वह उसके साथ चले जाएंगे। बीजेपी ने साथ आने के बाद भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया।

मैं जेल में था, नहीं तो हिम्मत नहीं होती
बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए लालू ने कहा, ‘तेजस्वी यादव को आपने जिताया, बिहार का मुख्यमंत्री बना दिया था, लेकिन नीतीश कुमार ने बेईमानी करके उनको हटा दिया। मैं जेल में था, बाहर रहता तो उनकी हिम्मत नहीं थी।’

मोदी राज में रेल, जहाज सबकुछ बिक गया
लालू ने कहा, सांप्रदायिक ताकतों के आगे हार नहीं माननी है। लालू यादव बोले कि बीजेपी से उन्होंने कभी समझौता नहीं किया। ‘बीजेपी के राज में रेल, जहाज सबकुछ बिक गया। मोदी ने कहा था कि सबको 15 लाख रुपए देंगे, सबने खाता खुलवा लिया था।’ लेकिन लेने के देने पड़ गए।

यह भी पढ़ेँः ममता बनर्जी के गोवा दौरे से पहले सियासी घमासान, ‘दीदी’ का बैनर फाडा, पोस्टर पर पोती कालिख

सोनिया से की फोन पर बात

रैली को संबोधित करने से पहले लालू यादव ने कहा, ‘मैंने सोनिया गांधी से बात की। उन्होंने मुझसे मेरी कुशलक्षेम और मैं कहां हूं इसके बारे में पूछा। मैंने कहा कि मैं ठीक हूं, आपकी पार्टी एक अखिल भारतीय पार्टी है, ऐसे में सभी समान विचारधारा वाले लोगों और पार्टियों को एक मजबूत विकल्प बनाने के लिए सभी लोगों की एक बैठक बुलानी चाहिए।’





Source link

  • Tags
  • lalu prasad yadav
  • Lalu Yadav Rally
  • Nitish Kumar
  • RJD
  • tarapur
Previous articleभारत के सबसे सस्ता स्मार्टफोन JioPhone Next के दिवाली पर लॉन्च होने की पुष्टि
Next articleदलदल में मक्खन डाल देने से वो नहीं होता खराब, क्या जानते हैं ये टेक्नीक
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

सेना और पुलिस की जॉब में इन राशि वालों को मिलती है विशेष सफलता

रणबीर-आलिया की शादी की खबरों के बीच आया मां सोनी राजदान का बयान