Tamil Director Gitanjali Selvaraghavan Tests for corona positive
Highlights
- तमिल निर्देशक गीतांजलि सेल्वाराघवन कोरोना से संक्रमित हो गई है
- निर्देशक ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
गीतांजलि सेल्वाराघवन तमिल फिल्म की निर्देशक हैं। वह सेल्वाराघवन की पत्नी भी हैं। उन्होंने बताया कि वह कोरोना संक्रमित हैं।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मेरे सिर में दर्द है .. दो दिन से आइसोलेशन में हूं। हे भगवान, जब मैंने कहा कि इस साल मेरे जीवन से सभी नकारात्मक चीजों को दूर कर दीजिए , तो मेरा मतलब ये बिल्कुल नहीं था। छुटकारा पाने में मेरी मदद करो, तो मेरा मतलब यह नहीं था। मैं अपनी रिपोर्ट निगेटिव चाहती हूं। आपकी आज्ञाकारी, गीतांजलि।”
गीतांजलि हाल में कोरोना से संक्रमित हुई हैं लेकिन उनकी फिल्मों की लिस्ट लंबी होती जा रही है। उन्होंने तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्म उद्योगों में काम किया है। हाल ही में, ममूटी, दुलकर सलमान, कीर्ति सुरेश और सुरेश गोपी ने बताया कि वे सभी कोरोना पॉजिटिव हैं।