Athiya shetty kl rahul attend together ahan shetty film tadap premiere See photos
Highlights
- तड़प के प्रीमियर पर अथिया के साथ दिखें केएल राहुल
- अथिया शेट्टी की पूरी फैमिली थी मौजूद
- केएल राहुल ने हाल में ही अथिया के साथ रिलेशनशिप की थी ऑफिशियम
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल में ही क्रिकेटर केएल राहुल ने अथिया के साथ अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था। वहीं अब दोनों पब्लिकली नजर आने लगे हैं। बुधवार को मुंबई में अथिया अपने भाई अहान शेट्टी की फिल्म फिल्म ‘तड़प’ का ग्रैंड प्रीमियर में पंहुची। इस मौके पर बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे। लेकिन के एल राहुल ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
गजराज राव ने क्यों कहा वो नहीं अटेंड करेंगे कैटरीना और विक्की की शादी? जानिए वजह
अथिया शेट्टी केएल राहुल के साथ प्रमोशन में स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। केएल राहुल ने अथिया की फैमिली के साथ काफी तस्वीरें खिंचाई। वहीं दूसरी ओर अहान भी अपनी गर्लफ्रेंड तान्या श्रॉफ के साथ नजर आए।
बता दें कि 5 नवंबर को अथिया के जन्मदिन पर केएल राहुल ने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था। उन्होंने अपने साथ अथिया की प्यारी सी तस्वीर शेयर करके हार्ट इमोजी बनाया।
भास और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘राधे श्याम’ का लव एंथम ‘आशिकी आ गई’ रिलीज़
फिल्म ‘तड़प’ की बात करें तो यह फिल्म 3 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में अहान के के साथ एक्ट्रेस तारा सुतारिया नजर आएंगी। फिल्म को मिलन लूथरिया ने डायरेक्ट किया है, जबकि साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूसर हैं।