Tuesday, January 18, 2022
Homeमनोरंजन'तंग चोली पहन Nia Sharma ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, देसी लुक...

तंग चोली पहन Nia Sharma ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, देसी लुक से लगाया हॉटनेस का तड़का


नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अपनी बोल्डनेस को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरती रहती हैं. वह अक्सर अलग-अलग लुक में अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं जिसे बहुत पसंद किया जाता है. अब उन्होंने देसी लुक में हॉटनेस का तड़का लगाया है. निया ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं जो इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं. उन्होंने अपने बोल्ड लुक से फैंस के दिलों को घायल कर दिया है.

लहंगा-चोली में दिए किलर पोज

तस्वीरों में निया शर्मा (Nia Sharma) लहंगा-चोली में बेहद हॉट लग रही हैं. वह मैचिंग कलर की चूड़ियां और नथ पहने हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने बालों को खुला रखा है जो उनके लुक को कम्पलीट कर रहा है. निया (Nia Sharma) ने अपने इस लुक से फैंस को एक बार फिर दीवाना बना लिया है. इन तस्वीरों को निया ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है. 

‘फूंक ले’ को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

दरअसल, निया शर्मा (Nia Sharma) का ये लुक उनके नए म्यूजिक वीडियो ‘फूंक ले’ का है जिसमें उन्होंने अपने धमाकेदार डांस से तहलका मचा दिया है. यह गाना यूट्यूब पर हाल ही में रिलीज हो चुका है जिसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस गाने को निकिता गांधी ने अपनी आवाज दी है और इसके लिरिक्स मीर ने लिखे हैं. वीडियो सॉन्ग ‘फूंक ले’ को अभी तक 72 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

इन शोज में कर चुकी हैं काम

गौरतलब है कि निया (Nia Sharma) ने अपने करियर की शुरुआत शो ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ से की थी. शो में उनके काम को बहुत पसंद किया गया. इस शो से निया (Nia Sharma) को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके अलावा निया (Nia Sharma) ‘जमाई राजा’, ‘इश्क में मरजावां’ और ‘नागिन’ जैसे शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं.

इसे भी पढ़ें: घर पर था मातम का माहौल और स्टेज परफॉर्म करने के लिए निकल पड़े Johny Lever, बोले- उस दिन..

 

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

  • Tags
  • Nia Sharma
  • Nia Sharma bold poses
  • Nia Sharma flaunt figure
  • Nia Sharma hot pictures
  • Nia Sharma lehenga choli look
  • Nia Sharma News
  • Nia Sharma phoonk le
  • Nia Sharma photos viral
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular