Best Earphones: इस दिवाली पर आप दोस्तों को रूटीन गिफ्ट की जगह कुछ अलग गिफ्ट देना चाहते हैं तो मोबाइल गैजेट ट्राई कर सकते हैं क्योंकि जमाना स्मार्टफोन का है. ऐसे में इससे जुड़ा गैजेट आपके दोस्त के काफी काम आएगा. अगर आपका बजट बहुत कम है तो आप गैजेट में ईयरफोन गिफ्ट कर सकते हैं. हम यहां आपको बताएंगे कुछ ऐसे अच्छे ईयरफोन के बारे में जो बाजार में 1000 रुपये से कम कीमत पर आते हैं और कॉलिंग फीचर्स के साथ अन्य मामलों में भी लाजवाब हैं.
- Realme Buds 2– भारत के मोबाइल सेक्टर में तेजी से अपनी जगह बनाने के बाद Realme अब मोबाइल गैजेट्स पर भी फोकस कर रही है. इसका Realme Buds 2 कम कीमत पर अच्छी सुविधा देता है. इस वायर्ड ईयरफोन में आपको 11.2mm का बास बूस्ट मिलता है. ईयरफोन में माइक के साथ तीन बटन दिए गए हैं, आप इनसे म्यूजिक व आने वाले कॉल को कंट्रोल कर सकते हैं. अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह ईयरफोन 550 रुपये से 600 रुपये के बीच में मिल जाएगा. अलग-अलग शॉपिंग साइट्स पर इसके दाम अलग हैं. इसलिए चेक करके खरीदें.
- Sony MDR-EX150 & MDR-EX155 – लो बजट में सोनी का यह ईयरफोन भी अच्छा है. यह ईयरफोन 9mm नियोडिमियम ड्राइवर्स के साथ आता है. इसका वजन भी काफी हल्का है. इसकी कीमत 749 रुपये से शुरू होती है. अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमत अलग है.
- JBL T205 – ईयरफोन 8.7mm ड्राइवर पंच के साथ शानदार बास देता है. इसमें भी माइक है. कनेक्टर का टाइप 3.5 mm का है. इसमें दिए बटन से आप फोन के वॉयस असिस्टेंट को भी एक्टिवेट कर सकते हैं. इसकी कीमत 750 रुपये से शुरू होती है और कलर व वैरिएंट के हिसाब से यह थोड़ा ऊपर हो सकता है.
- boAt BassHeads 225 – अगर आप boAt ब्रैंड के साथ जाना चाहते हैं तो कम बजट में ये ईयरफोन भी बेस्ट रहेगा. यह 10mm ड्राइवर्स के साथ आता है. अगर इसमें 20Hz-20KHz का फ्रीक्वेंसी रेस्पॉन्स है. यह कान में भी आसानी से फिट हो जाता है. इसमें 3.5 mm का जैक है जो आसानी से किसी भी फोन में फिट हो जाता है. इसकी कीमत 399 रुपये है.
- Mi Dual Driver – Mi के प्रोडक्ट के दीवाने हैं तो यह ईयरफोन भी ट्राई कर सकते हैं. इसका साउंड लाजवाब है. फ्रीक्वेंसी रेस्पॉन्स रेंज की बात करें तो यह 20-40000HZ है. यह 10mm & 8mm के डाइनैमिक ड्राइवर्स के साथ आता है, जो अच्छा बास देता है. इसमें दिए तीन बटन से आप म्यूजिक, कॉल व वॉयस असिस्टेंट को मैनेज कर सकते हैं. इसकी कीमत करीब 599 रुपये है.
- Philips Bass SHE4305 – कम कीमत, ब्रैंड और क्वॉलिटी तीनों ही मामलों में ये शानदार ईयरफोन है. इसमें 12mm का ड्राइवर्स मिलता है. इसका डिजाइन भी काफी स्लिम है. इसमें दिए बटन से आप म्यूजिक, कॉल को ऑपरेट कर सकते हैं. इसकी कीमत करीब 600 रुपये है.
ये भी पढ़ें
Smartphones Under 15000: ये हैं 8GB रैम और 128GB वाले बेहतरीन स्मार्टफोन, कीमत 15,000 से कम
Smartphone Tips: हैकर्स के निशाने पर स्मार्टफोन, वायरस का इस तरह लगा सकते हैं पता