Sunday, March 13, 2022
Homeगैजेटड्रग माफ‍ियाओं ने मनी लॉन्ड्रिंग के लिए Cryptocurrency का इस्‍तेमाल बढ़ाया :...

ड्रग माफ‍ियाओं ने मनी लॉन्ड्रिंग के लिए Cryptocurrency का इस्‍तेमाल बढ़ाया : रिपोर्ट


मैक्सिको और कोलंबिया में ड्रग कार्टेल तेजी से (Bitcoin) जैसी क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के लिए कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र (UN) से जुड़े इंटरनेशनल नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड (INCB) ने यह जानकारी दी है। बोर्ड की सालाना रिपोर्ट में कहा गया है कि सिर्फ मैक्सिको में एकसाल में मैक्सिकन कार्टेल ने 25 बिलियन डॉलर (लगभग 1,84,690 करोड़ रुपये) की मनी लॉन्ड्रिंग की है। इन्‍हें दुनिया का ‘सबसे अमीर और ताकतवर ऑर्गनाइज्‍ड क्रिमिनल ग्रुप्‍स’ कहा गया है। रिपोर्ट बताती है कि खासतौर से ‘जलिस्को न्यू जेनरेशन कार्टेल’ और ‘सिनालोआ कार्टेल’ जैसे गिरोहों के बीच बिटकॉइन का इस्‍तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के लिए बढ़ रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अपराधी मैक्सिकन कानून का फायदा उठाते हैं। वहां के कानून के अनुसार क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म को 2,830 डॉलर (लगभग 216,200 रुपये) से अधिक के लेनदेन के बारे में अधिकारियों को जानकारी देनी होती है, जबकि इससे कम के लेनदेन पर कोई इन्‍फर्मेशन नहीं दी जाती।  

इसी वजह से क्रिमि‍नल्‍स अवैध कैश को छोटी मात्रा में बांट देते हैं और उन्हें विभिन्न बैंक अकाउंट्स में जमा करते हैं। फ‍िर वो अपने सहयोगियों को पेमेंट करने के लिए इन अकाउंट्स के जरिए छोटी मात्रा में बार-बार बिटकॉइन खरीदते हैं। 

रिपोर्ट में अमेरिका के ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन के हवाले से कहा गया है कि मैक्सिको और कोलंबिया के ये ऑर्गनाइज्‍ड क्रिमिनल ग्रुप्‍स वर्चुअल करेंसी के इस्‍तेमाल को बढ़ा रहे हैं। 

बोर्ड के प्रतिनिधि राउल मार्टिन डेल कैंपो ने एक न्‍यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि INCB एक रेड अलर्ट जारी कर रहा है, ताकि ये देश क्रिप्टोकरेंसी पेमेंट सिस्‍टम को बेहतर तरीके से रेगुलेट करने पर विचार कर सकें। उन्होंने कहा कि दोनों देश ट्रांजैक्‍शन पर ट्रांसपेरेंसी लाने के लिए अपने कानूनों में और सुधार कर सकते हैं।

क्रिप्‍टोकरेंसी को लेकर दुनियाभर के देश अपने स्‍तर पर कानून बना रहे हैं। दुबई में क्रिप्टो सेगमेंट अब एक नए रेगुलेटरी फ्रेमवर्क के तहत आएगा। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम ने वर्चुअल एसेट्स के लिए एक नए कानून पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके साथ ही क्रिप्टो सेगमेंट की निगरानी के लिए वर्चुअल एसेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (VARA) भी बनाई गई है। 

यह वर्चुअल एसेट्स के प्रकार की कैटेगरी और इनकी निगरानी के लिए नियंत्रण तय करेगी। VARA के पास नए कानून का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने और सजा देने के साथ ही बिजनेस पर रोक लगाने का भी अधिकार है।
 



Source link

  • Tags
  • bitcoin
  • coloumbia
  • cryptocurrency
  • cryptocurrency for money laundering
  • incb
  • mexico
  • money laundering
  • आईएनसीबी
  • कोलंबिया
  • क्रिप्‍टोकरेंसी फॉर मनी लॉन्ड्रिंग
  • क्रिप्टोकरेंसी
  • बिटकॉइन
  • मनी लॉन्ड्रिंग
Previous articleशनि देव कर रहे हैं परेशान तो कल बन रहा प्रसन्न करने का विशेष संयोग
Next articleLock Upp: इस लड़की को प्रपोज करते हुए बोले करणवीर बोहरा- मेरी उम्र हो गई है लेकिन तुम…
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular