ड्रग्स की लत ऐसी होती है कि अगर एकबार किसी को इसकी आदत लग गई तो फिर किसी भी कीमत पर उसे ड्रग्स चाहिए और यही कारण है कि हर रोज ड्रग्स की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र में जन्म कुंडली द्वारा यह जानकारी जा सकता हैं, कि कौन व्यक्ति नशा कर सकता है और कौन नहीं। साथ ही ज्योतिष शास्त्र में यह भी जाना जा सकता है कि व्यक्ति किस प्रकार का नशा करेगा। आइये ग्रहों की उन परिस्थितियों के बारे में जानें, जिन परिस्थितियों के कारण व्यक्ति नशे का लती हो जाता है। वैदिक ज्योतिष में किसी भी ज्योतिषी गणना के लिए कुछ सामान्य मापदंड होते हैं, विषय से संबंधित भाव व सहायक भाव, विषय से संबंधित कारक ग्रह, दशा-महादशा/अंतर्दशा/प्रत्यंतर दशा व गोचर का अध्ययन करना। ड्रग्स की लत लगने के पीछे जन्म कुंडली में बैठे ग्रहों का बहुत बड़ा योगदान होता है। राहु ग्रह परंपराओं के खिलाफ जाने के लिए भी प्रेरित करता है। जन्मकुंडली में बैठा राहु ऐसा ग्रह हैं जो व्यक्ति को ड्रग्स की तरफ आकर्षित करता है और इनका लती बनाता है।
ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे ग्रहों के बारे में भी बताया गया है जो व्यक्ति को बुरी आदतों की तरफ आकर्षित करते हैं। ये ग्रह जब कुंडली में कमजोर या पीड़ित अवस्था में होते हैं तो व्यक्ति ड्रग्स या नशे का सेवन करने लग जाता है। आइए जानते है कौन सा है वो ग्रह जो बनाता नशे का आदी