Sunday, January 16, 2022
Homeखेलडेविड वॉर्नर के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, 5वें टेस्ट की दोनों...

डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, 5वें टेस्ट की दोनों पारियों में शून्य पर हुए आउट


Image Source : GETTY IMAGES
David Warner Embarrassing record got out for zero in both the innings of the 5th Test vs England Ashes

Highlights

  • वॉर्नर होबर्ट टेस्ट की दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए
  • इससे पहले वह 2019 मैनचेस्टर टेस्ट में दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए थे

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इंग्लैंड के खिलाफ होबार्ट में जारी 5वें टेस्ट की दोनों पारियों में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। पहली पारी में रॉबिंसन ने उन्हें अपना शिकार बनाया तो दूसरी पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। दोनों पारियों में शून्य पर आउट होने के बाद वॉर्नर के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। यह टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर के साथ दूसरी बार हुआ है जब वह दोनों पारियों में डक पर पवेलियन लौटे हैं। पहली बार वह 2019 में मैनचेस्टर टेस्ट में खाता खोलने में नाकाम रहे थे। वॉर्नर इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो दो टेस्ट में खाता नहीं खोल पाए हैं।

वहीं टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में शून्य पर आउट होने वाले वॉर्नर 7वें सलामी बल्लेबाज बने हैं। वॉर्नर से पहले क्रिस गेल, ग्रांट फ्लावर, हर्शल गिब्स, लुइस टेंक्रेड, माइक एथरटन और मारवन अटापट्टू ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।

वॉर्नर 5वें टेस्ट की दूसरी पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बनें, यह 14वीं बार है जब इस इंग्लिश गेंदबाज ने वॉर्नर को आउट किया है। इसी के साथ वॉर्नर वर्ल्ड क्रिकेट में किसी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा आउट होने वाले सक्रिय खिलाड़ी भी बनें।

India Open: लक्ष्य सेन इंडिया ओपन के फाइनल में, विश्व चैम्पियन लोह कीन यू से होगा खिताबी मुकाबला

टेस्ट में एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा आउट [सक्रिय खिलाड़ियों के बीच]

14: वॉर्नर बनाम ब्रॉड*

11: स्टोक्स बनाम अश्विन
11: पुजारा बनाम एंडरसन
10: वॉर्नर बनाम एंडरसन
10: वॉर्नर बनाम अश्विन
10: रहाणे बनाम लियोन
10: पुजारा बनाम लियोन

वॉर्नर एशेज सीरीज के इतिहास में दो मैचों की दोनों पारियों में शून्य पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

एशेज सीरीज का 5वां टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 37 रन बना लिए थे। स्टीव स्मिथ 17 और स्कॉट बौलेंड 3 रन बनाकर नाबाद हैं। टीम 152 रन की बढ़त बनाए हुए है। 

दूसरी पारी में कंगारू टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी जोड़ी डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने खराब आगाज किया। वॉर्नर 0 और ख्वाजा 11 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, तीसरे नंबर के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन भी 11 गेंदों में पांच रन बनाकर आउट हो गए। टीम 152 रन से बढ़त बनाए हुए है। इंग्लैंड की ओर से गेंदबाज ब्रॉड, वोक्स और वुड ने अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए एक-एक विकेट चटकाए।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी पहली पारी में दस विकेट खोकर 303 रन बनाए थे। टीम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार शतक लगाते हुए 101 रन बनाए और ग्रीन ने अर्धशतक लगाते हुए 74 रन की पारी खेली थी। वहीं, इंग्लैंड टीम बल्लबाजी करते हुए दस विकेट खोकर मात्र 188 रन ही बना पाई।





Source link

  • Tags
  • Ashes 202122
  • aus vs eng
  • AUS vs ENG 5th Test
  • Cricket Hindi News
  • david warner
  • David Warner Ashes
  • David Warner vs Stuart Broad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular