Jio के इस रीचार्ज प्लान की कीमत 2,099 रुपये है। कीमत में हुई बढ़ोतरी के बाद भी इस प्लान की कीमत 2,099 रुपये ही रहने वाली है। हालांकि, इस प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट्स काफी एक्स्ट्रा हैं। दरअसल, ये जियो का Jio Link रीचार्ज प्लान है। बता दें, Jio Link कंपनी का 4G मॉडम है। यदि आपके पास जियो लिंक मॉडम मौजूद है, तो आप इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं। अब बात इस प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट्स की करते हैं।
इस प्लान के तहत ग्राहकों को 84 दिन तक की वैधता प्राप्त होती है। लेकिन जैसे कि हमने बताया कंपनी इस प्लान के तहत एक्स्ट्रा बेनेफिट्स प्रदान करती है, तो इसमेम आपको 84 दिन के साथ एक्स्ट्रा 14 दिन की वैलिडिटी प्राप्त होती है। डाटा बेनेफिट् के लिए यह प्लान डेली 5GB हाई-स्पीड डाटा प्रदान करता है। लेकिन इस के साथ कंपनी ग्राहकों को 48GB एक्स्ट्रा डाटा का भी एक्सेस प्रदान करती है।
84+14 दिन की वैलिडिटी के लिहाज़ से सब्सक्राइबर्स को इस प्लान के तहत कुल मिलाकर 538GB डाटा इस्तेमाल के लिए प्राप्त है। डेली 5जीबी डाटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर @64 Kbps हो जाती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।