Saturday, April 23, 2022
Homeगैजेटडेली 2GB जीबी डेटा, अनलिमिटिड कॉलिंग के साथ Jio का ये सस्ता...

डेली 2GB जीबी डेटा, अनलिमिटिड कॉलिंग के साथ Jio का ये सस्ता प्लान है फायदे का सौदा, जानें कीमत


रिलायंस जियो (Reliance Jio) टेलीकॉम कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए कई शानदार प्लान पेश करती है। इन प्लान्स के तहत ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार मोबाइल रिचार्ज करवा सकते हैं। कंपनी के प्लान्स की खास बात है कि इनकी कीमत कस्टमर्स के बजट के हिसाब से तय की जाती है। इसके अलावा कंपनी इन प्लान्स के साथ कई अतिरिक्त फायदे भी देती है। जियो ऐसे कई प्लान पेश करती है जिनमें अनलिमिटिड कॉलिंग, डाटा और फ्री एसएमएस बेनिफिट भी दिए जाते हैं। आज हम आपको जियो के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बहुत फायदेमेंद साबित होने वाला है। इस प्लान की खास बात इसका डाटा बेनिफिट है। प्लान की कीमत 222 रुपये है और यह आपको रोजाना हाई स्पीड इंटरनेट डाटा देता है। प्लान में आपको कुल 56GB डेटा मिला है और साथ में बिना लिमिट की कॉलिंग सुविधा भी। इसकी पूरी डिटेल्स हम आपको यहां नीचे बता रहे हैं। 

जियो का 222 रुपये का प्लान (Jio Rs 222 Prepaid Plan): जियो का 222 रुपये का प्लान कंपनी के पॉपुलर प्लान्स में शामिल है। इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैधता मिलती है। प्लान के तहत आपको रोजाना 2GB हाइ स्पीड इंटरनेट का लाभ मिलता है। यानि की प्लान की वैधता के अंदर आपको पूरा 56GB डाटा मिलता है। इस प्लान में आपको अनलिमिटिड कॉलिंग और डेली SMS बेनिफिट भी मिलते हैं। रोजाना आप 100 SMS भेज सकते हैं। प्लान के साथ मिलने वाले डेली 2GB डाटा को यदि आप 24 घंटे से पहले इस्तेमाल कर लेते हैं तो इसके बाद इंटरनेट की स्पीड 64kbps की रह जाती है। 

इसके अलावा इस प्लान के साथ आपको जियो ऐप्स का कॉम्पलिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। प्लान के एक्सट्रा बेनिफिट्स के तौर पर आपको JioTV, JioCinema JioSecurity, JioCloud जैसी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। JioTV के माध्यम से आप कई तरह के टीवी शो का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आप फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपको JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी इस पैक के साथ मिलता है जो 28 दिनों तक वैध रहेगा। 

JioSecurity ऐप आपके फोन में सेव किए गए महत्वपूर्ण डेटा जैसे फोन नम्बर, ईमेल एड्रेस, बैंक अकाउंट नम्बर, ओटीपी आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। वहीं, JioCloud ऐप को आप अपने फोन में स्टोरेज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके फोन की इंटरनल मेमोरी फुल हो चुकी है तो यह ऐप काफी उपयोगी साबित होती है। इस तरह जियो का 222 रुपये का प्लान काफी किफायती साबित होता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • Jio
  • jio 222 rs plan
  • jio 2gb
  • jio 2gb data plan
  • jio 2gb recharge plans
  • jio popular recharge plans
  • jio rs 222 plan
  • जियो 2जीबी डाटा प्लान
  • जियो का 222 रुपये का प्लान
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular