आपकी हर डेट पहले से प्लान हो ऐसा हमेशा जरूरी नहीं होता है. कई बार अचानक डेट की प्लानिंग हो सकती है. बस एक फोन कॉल आए और आप अपने पार्टनर के साथ खास पलों को एंजॉय करने के लिए निकलने की तैयारी करने लगें. ऐसे में दिक्कत तब आती है, जब आपको लगता है कि अरे… मेरी स्किन तो एकदम डल दिख रही है और पार्लर जाने का समय भी नहीं है. तभी बालों पर नजर पड़ती है और लगता है, हे भगवान! इन झाड़ू जैसे बालों के साथ मैं डेट के लिए फटाफट कैसे रेडी हो सकती हूं! ऐसा किसी भी लड़की के साथ कभी भी हो सकता है तो आपको इन समस्याओं से मिनटों में बाहर आने का तरीका पता होना चाहिए…
सबसे पहले बढ़ाएं स्किन का ग्लो
- सबसे पहले आप अपनी स्किन के ग्लो पर काम करें ताकि जब बाद में आप अपने बालों पर फोकस करें, तब तक आपकी त्वचा ताजगी से दमकने लगे.
- इसके लिए आप सबसे पहले अपनी स्किन को स्क्रब करें. इसके लिए फटाफट अपनी किचन में जाएं और एक चम्मच शुगर लेकर इसमें आधा चम्मच कॉफी मिला लें. अब इस मिक्स में एक चम्मच जैतून का तेल (ऑलिव ऑइल) और आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल मिला लें.
- जब आप इन सभी चीजों को मिला लेंगी. आपका इंस्टेंट ग्लो देने वाला घरेलू फेस स्क्रब (Homemade Face Scrub) तैयार हो जाएगा. इस स्क्रब से चेहरे पर 3 से 4 मिनट की मसाज करें और फिर ताजे पानी से चेहरा धोकर अपनी पसंदीदा क्रीम लगा लें.
- आपकी स्किन सिर्फ 5 से 7 मिनट के अंदर डेट पर जाने लायक ग्लोइंग और टाइट हो जाएगी. बस आप अपनी पसंदीदा ड्रेस चुनें और रॉक करने के लिए रेडी हो जाएं.
अब आपके बालों की बारी
- अपने रूखे और बेजान दिख रहे बालों को तुरंत हेल्दी और क्लीन दिखाने का आसान तरीका है ऐलोवेरा जेल. बस एक कटोरी में 2 से 3 चम्मच ऐलोवेरा जेल निकालें और इसे धीरे-धीरे अपने बालों पर लगाएं. सिर से लेकर सिरों तक, अच्छी तरह ऐलोवेरा जेल लगाएं और फिर इन्हें नैचरली सूखने दें. मुश्किल से 10 मिनट का समय लगेगा और आपके बाल एकदम साफ दिखने लगेंगे वो भी वेट लुक (गीलेपन के अहसास) के साथ. आपको देखकर ऐसा लगेगा, जैसे आपने अभी-अभी शैंपू किया है.
- अब इन बालों में एकदम कमाल दिखने के लिए हम आपको सलाह देंगे कि आप अपने बालों का मैसी बन बनाएं. यानी इन्हें कंघी से सुलझाकर संवारने की जगह आप इनसे लूज मैसी बन बनाएं और खुद को बोल्ड लुक दें. जींस-जैकेट के साथ इस तरह का हेयर स्टाइल बहुत ही ट्रेंडी और मॉडर्न लुक देता है.
यह भी पढ़ें: सिर्फ 7 दिनों में दिखेगी चेहरे में कसावट, झुर्रियां हटाने के लिए लगाएं ये आयुर्वेदिक लेप
यह भी पढ़ें: लोग पूछेंगे आपके बढ़े हुए स्किन ग्लो का सीक्रेट, चेहरे पर इस विधि से लगाएं दही