Saturday, November 27, 2021
Homeटेक्नोलॉजीडेंगू से हमेशा के लिए मिलेगी मुक्ति! अब मच्छर ही बचाएंगे इस...

डेंगू से हमेशा के लिए मिलेगी मुक्ति! अब मच्छर ही बचाएंगे इस जानलेवा बीमारी से


नई दिल्ली: इन दिनों डेंगू (Dengue) के कहर से लोग परेशान हैं. राजधानी दिल्ली सहित कई शहर डेंगू का प्रकोप झेल रहे हैं लेकिन हो सकता है आने वाले दिनों में डेंगू गुजरे जमाने की बात हो जाए. इंडोनेशिया के वैज्ञानिकों ने डेंगू से निपटने के लिए ‘अच्छे’ मच्छर (Good Mosuito) तैयार किए हैं. दावा किया जा रहा है कि ‘अच्छे’ मच्छर डेंगू को खत्म करने में कारगर साबित होंगे.

मच्छर ही देगा मच्छर को मात

समाचार एजेंसी Reuters के मुताबिक इंडोनेशिया के शोधकर्ताओं ने कीट की एक प्रजाति का प्रजनन करके रोग पैदा करने वाले मच्छरों से लड़ने का एक तरीका खोजा है जिसमें एक प्रकार का बैक्टीरिया होता है जो डेंगू जैसे वायरस को अपने अंदर बढ़ने से रोकता है. न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन द्वारा पब्लिश रिपोर्ट से पता चला है कि वल्बाचिया बैक्टीरिया के साथ मच्छरों को तैनात करने से डेंगू के मामलों में 77% और अस्पताल में भर्ती होने वाले मामलों में 86% तक की कमी आई. यानी अब मच्छर से ही डेंगू वाले मच्छर को मात दी जाएगी.

मच्छर के काटने पर नहीं रहेगा कोई खतरा

वल्बाचिया एक सामान्य बैक्टीरिया है जो प्राकृतिक रूप से 60% कीट प्रजातियों में होता है, जिनमें कुछ मच्छर, मक्खियां, पतंगे, ड्रैगनफलीज और तितलियां शामिल हैं. नॉन-प्रॉफिट वर्ल्ड मॉस्क्यूटो प्रोग्राम (डब्ल्यूएमपी) के अनुसार, यह डेंगू फैलाने वाले एडीज एजिप्टी मच्छरों में नहीं पाया जाता है. डब्ल्यूएमपी शोधकर्ता पुरवंती ने कहा, ‘सैद्धांतिक रूप से हम ‘अच्छे’ मच्छर पैदा कर रहे हैं. डेंगू फैलाने वाले मच्छर वल्बाचिया ले जाने वाले मच्छरों के संपर्क में आएंगे जिससे और ‘अच्छे’ मच्छर पैदा होंगे. इसके बाद धीरे-धीरे ऐसा समय आएगा कि मच्छर अगर लोगों को काटेगा तो भी डेंगू नहीं फैलेगा.

यह भी पढ़ें; अफ्रीकी कोरोना वायरस से मची खलबली, केंद्र ने राज्यों को लिखी चिट्ठी; अलर्ट जारी

इस साल डेंगू के रिकॉर्ड मामले

बात करें देश की तो, इस साल डेंगू ने जमकर कहर बरपाया है. अकेले राष्ट्रीय राजधानी में ही इस सीजन में डेंगू के 7,100 से ज्यादा मामले आए हैं और महज नवंबर के महीने में अभी तक करीब 5,600 मामले आ चुके हैं. बीते सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, 15 नवंबर तक शहर में डेंगू के 5,277 मामले आए, जो 2015 के बाद दिल्ली में मच्छर जनित बीमारी के सबसे ज्यादा मामले हैं. पिछले एक सप्ताह में शहर में करीब 1,850 नये मामले आए. बीते 20 नवंबर तक दिल्ली में डेंगू के कुल 7,128 मामले आ चुके थे. एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 2016 में डेंगू के 4431 मामले आए थे, वहीं 2017 में 4726, 2018 में 2798, 2019 में 2036 और 2020 में 1072 मामले आए थे. 2015 में शहर में डेंगू की स्थिति भयावह थी और उस साल 10,600 मामले आए थे. ऐसे में ‘अच्छे’ मच्छरों की खोज बड़ी राहत दे सकती है. 

 

LIVE TV
 





Source link

  • Tags
  • breed
  • Dengue
  • Dengue Treatment
  • Good mosquitoes
  • Indonesia
  • Indonesian Researchers
  • mosquitoes new breed
Previous articleChoose The Right Door And Win $1,000,000 | Door Challenge In GTA 5
Next articleMaruti Suzuki धीरे-धीरे डीजल कारें बनाना कर देगी बंद, जानें वजह
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Case Of Bee Invasion | सीआईडी | CID | Real Heroes

Top 10 Hindi Dubbed NETFLIX MOVIES In 2021 (Must Watch) | Best Netflix Movies Of 2021 So Far

Hotstar Specials Aarya S2 | Official Trailer | Ram Madhvani | Sushmita Sen | 10th Dec

Yakshini Part 1 | Evil Eye| Horror stories | Horror Cartoon | Horror Animated Story |