Friday, April 8, 2022
Homeकरियरडीयू में पीजी कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें इस बार...

डीयू में पीजी कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें इस बार क्या किए गए हैं बदलाव


दिल्ली विश्वविद्यालय में पीजी प्रवेश के आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. पीजी में दाखिले की राह देख रहे छात्रों के लिए यह खबर अच्छी है. दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट pgadmission.uod.ac.in पर DU PG 2022 एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन मोड में जारी कर दिए है. आवेदन प्रक्रिया 6 अप्रैल से शुरू हो गई है. ऐसे में पोस्टग्रेजुएशन प्रोगाम में दाखिले के इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए 15 मई आवेदन कर सकते हैं. 

डीयू कुलपति योगेश सिंह के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय में अपने छात्रों के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित होंगी और 50 फीसदी सीट DUET चयन प्रक्रिया के अनुसार भरी जाएंगी. कुलपति ने यह घोषणा की कि परीक्षा केंद्रों के लिए 28 शहरों का चयन किया जाएगा और प्रत्येक राज्य में एक सेंटर होगा.

डीयू पीजी पात्रता मानदंड
स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होना चाहिए. वहीं आवश्यक अंकों का न्यूनतम प्रतिशत विषयों के कार्यक्रम के अनुसार बदलता रहेगा. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक पाठ्यक्रम पूरे करने वाले छात्रों को कई पीजी कोर्स में मेरिट के आधार पर दाखिला भी दिया जाता है. 

जानें कैसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले DU पीजी रजिस्ट्रेशन पोर्टल pgadmission.uod.ac.in पर जाएं.
  • कॉन्टेक्ट डिटेल्स- ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का यूज करके रजिस्ट्रेशन करें.
  • निर्धारित फॉर्मेट में जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • डीयू पीजी आवेदन पत्र भरें.
  • फॉर्म की समीक्षा करें और सब्मिट करें.
  • प्रवेश मानदंड, पाठ्यक्रम का नाम और परीक्षा केंद्र चुनें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें. 

​​एफएसएसएआई ने जारी की इस भर्ती परीक्षा की Answer Key, यहां से करें डाउनलोड

UPTET 2021 ​के परिणाम 8 अप्रैल को किए जाएंगे घोषित, इस दिन जारी होगी उत्तर कुंजी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular