Sunday, January 9, 2022
Homeसेहतडीप मेडिटेशन सेहत के लिए है फायदेमंद, मजबूत होती है इम्यूनिटी- स्टडी

डीप मेडिटेशन सेहत के लिए है फायदेमंद, मजबूत होती है इम्यूनिटी- स्टडी


Immunity increases with deep meditation: वैसे तो योग और मेडिटेशन से सेहत को होने वाले लाभ की बात हमेशा से ही कही जा रही है. अब एक नई स्टडी में दावा किया गया है कि इससे इम्यूनिटी भी मजबूत होती है. अमेरिका की फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी (University of Florida) के रिसर्चर्स द्वारा की गई इस स्टडी के अनुसार, महज 8 दिनों तक गहन ध्यान यानी डीप मेडिटेशन (Deep Meditation) करने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी (Immunity) मजबूत हो सकती है. इस स्टडी का निष्कर्ष पीएनएस (PNAS) ‘प्रोसीडिंग्स ऑफ द् नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज’ जर्नल में प्रकाशित किया गया है.

ताजा स्टडी में पता चला है कि गहन ध्यान लगाने यानी डीप मेडिटेशन करने से जैविक प्रक्रियाओं (biological processes) का शरीर में किसी रोग के बढ़ने या रोकथाम पर सीधा असर पड़ता है. स्टडी के दौरान जीनोम (genome) का पहला गहन अध्ययन किया गया है. इस अध्ययन के तहत ध्यान लगाने और योगासन करने से मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) अच्छा रहता है, जो शरीर को भी सेहतमंद बनाता है.

क्या कहते हैं जानकार
यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा के कॉलेज ऑफ मेडिसिन (University of Florida College of Medicine) के पीडियाट्रिक व न्यूरोसाइंस विभाग (Department of Pediatric and Neuroscience) के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विजेंद्र चंद्रन (Vijayendran Chandran) ने बताया कि ध्यान लगाने के सकारात्मक नतीजों के सबूत पहले ही काफी हैं, लेकिन अब तक इनके आणुविक (Molecular) और जेनेटिक प्रभाव (Genetic Effects) पर कम ही जानकारी उपलब्ध थी.

यह भी पढ़ें-
क्या हैं सीजनल फ्लू के लक्षण, जानें कोविड-19 से कैसे है ये अलग

डॉ चंद्रन ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी के कहने पर 48 दिनों तक ध्यान लगाया. ये उन्होंने प्रतिदिन केवल 21 मिनट ही किया. उन्हें इसका बहुत लाभ हुआ. इससे उनकी वैज्ञानिक जिज्ञासा भी बढ़ गई और तब उन्होंने इस पर वैज्ञानिक शोध किया.

यह भी पढ़ें-
Yoga Session: पेट की सभी बीमारियों को दूर करेगा कपालभाति योग

डॉ विजेंद्र चंद्रन (Vijayendran Chandran) ने आगे बताया कि इस स्टडी में 8 दिनों तक ध्यान लगवाया गया और प्रतिभागियों का पांच से आठ हफ्ते तक पहले ही ब्लड सैंपल ले लिया गया था. इस अवधि के शुरू होने से पहले और खत्म होने के तीन महीने बाद फिर से ब्लड सैंपल लिए गए. उसके बाद इस ब्लड के जीनोम का विश्लेषण किया गया. स्टडी में पाया गया कि ध्यान की अवधि के बाद कुछ जीनोम संबंधी और अन्य सेलुलर मार्गों में परिवर्तन आया है.

Tags: Health, Health News, Lifestyle



Source link

  • Tags
  • deep meditation
  • Deep meditation benefits
  • Health
  • Health news
  • Immunity
  • Immunity Booster
  • Immunity increases with deep meditation
  • meditation benefits
  • meditation for health
  • University of Florida
  • Vijayendran Chandran
  • इम्यूनिटी
  • गहन ध्यान
  • गहन ध्यान से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
  • ध्यान लाभ
  • प्रतिरक्षा
  • प्रतिरक्षा बूस्टर
  • फ्लोरिडा विश्वविद्यालय
  • मेडिटेशन
  • मेडिटेशन के फायदे
  • विजयेंद्रन चंद्रन
  • स्वास्थ्य
  • स्वास्थ्य के लिए ध्यान
  • स्वास्थ्य समाचार
  • हेल्थ
  • हेल्थ न्यूज
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular