DJ Bravo dance
Highlights
- सुरेश रैना और डेविड वॉर्नर समेत कई क्रिकेटर कर चुके हैं इस गाने पर डांस।
- हार्दिक पांड्या ने अपनी नानी के साथ किया ट्रेंड फॉलो।
चेन्नई: तेलुगू ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा – द राइज’ का गाना ‘श्रीवल्ली’ हर तरफ धमाल मचा रहा है। पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर ने अभिनेता अल्लू अर्जुन के डांस मूव्स की नकल करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, उसके बाद सुरेश रैना ने भी इसी गाने पर वीडियो बनाया।
‘अतरंगी रे’ की शानदार सफलता के बाद धनुष ने बॉलीवुड की दो और फिल्में की साइन
चेन्नई सुपर किंग्स के ‘चिन्ना थला’ ने भी गाने के हिंदी संस्करण पर नृत्य करके अपना नृत्य कौशल दिखाया था। हार्दिक पांड्या भी पीछे नहीं रहने वाले थे और उन्होंने भी अपनी वीडियो शेयर की थी और अब, डीजे ब्रावो भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
अयोध्या में हो रही है लता मंगेशकर के लिए पूजा अर्चना, जल्द ठीक होने के लिए किया गया यज्ञ
कैरेबियन क्रिकेटर ने नंबर के लिए डांस करते हुए एक वीडियो डाला और लिखा, “ट्रेंड के साथ जा रहे हैं !” साथ ही उन्होंने अपने दोस्तों डेविड वार्नर और सुरेश रैना से पूछा, “मैंने कैसे किया !”
इनपुट-आईएएनएस