Friday, February 18, 2022
Homeलाइफस्टाइलडिनर पार्टी के लिए होना है तैयार तो इस तरह करें मेकअप,...

डिनर पार्टी के लिए होना है तैयार तो इस तरह करें मेकअप, आप दिखेंगी सबसे खूबसूरत


Valentine Day Special: प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन डे सबसे खास दिन होता है. इस दिन अगर आप अपने लव्ड वन के साथ डिनर डेट पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो पूरी तैयारी कर लें. अपने आउटफिट से लेकर फुटवेयर और हेयरस्टाइल तक हर चीज को एकदम अलग और स्पेशल बनाने की कोशिश करें. आपके लुक को और ज्यादा खास बना देता है मेकअप, इसलिए मेकअप करने का स्टाइल भी ड्रेस के मुताबिक चुनें. आपका मेकअप ट्रेंडी होना चाहिए. आइए जानते हैं पार्टी में जाने के लिए आपको कैसे और किस तरह का मेकअप करना चाहिए. 

1- फाउंडेशन- आपकी स्किन को ग्लॉसी और स्मूद लुक देने के लिए फाउंडेशन सबसे जरूरी है. आपको अपनी स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन चुनना चाहिए. आजकल लिक्विड फाउंडेशन का चलन  है. इसे लगाने से स्किन टोन इवन लगती है. अगर आपकी त्वचा रुखी है, तो मॉयस्चराइजर रिच फाउंडेशन लगाएं. 

2- प्राइमर- आपका मेकअप पार्टी टाइम में टिका रहे इसके लिए फेस पर प्राइमर लगाएं. आंखों के आसपास और डार्क सर्कल को हटाने के लिए कंसीलर स्टिक का उपयोग करें. इसे लगाने के बाद फेस पाउडर से स्मज करें. प्राइमर भी अपनी स्किन के हिसाब से चुनें.  

3- आई शैडो- आजकल स्मोकी आई के अलावा सिलिकॉन फ्री, डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड, सल्फेट फ्री, मिनरल ऑयल फ्री, आर्टिफिशियल कलर फ्री आई शैडो ट्रेंड में हैं. इनकी खासबात ये है कि ये लॉंग लास्टिंग होते हैं. वैलेंटाइन डे पार्टी के लिए आप गोल्डन और सिल्वर आई शैडो भी लगा सकती हैं.

4- मस्कारा- अगर आपने डार्क शेड की लिपस्टिक लगाई है, तो आंखों पर ट्रांसपेरेंट मस्कारा लगाएं. अगर आपकी एज कम है तो आप ब्लैक मस्कारा लगा सकती है. अगर आप लिप कलर को हाईलाइट करना चाहते हैं तो आई मेकअप लाइट रखें.

5- लिपस्टिक- आजकल लिप कलर में ब्लैक और डॉर्क कलर ट्रेंड में हैं. आप मैरून, रैड या ऑरेंज किसी का भी डार्क शेड लगा सकती हैं. लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहे इसके लिए लिपस्टिक लगाने के बाद पाउडर डस्ट करें फिर से लिप कलर लगाएं.

ये भी पढ़ें: Kiss Day: ‘किस’ करने से प्यार और खुशी के अलावा मिलते हैं गज़ब के फायदे, इम्यूनिटी भी होगी मजबूत



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular