Wellness
lekhaka-Mitali jain
आज
के
समय
में
हर
व्यक्ति
किसी
ना
किसी
तरह
की
स्वास्थ्य
समस्या
से
पीड़ित
है
और
उसे
दूर
करने
के
लिए
वह
कई
तरह
की
दवाईयों
का
सेवन
करता
है।
जबकि
अपनी
डाइट
पर
ध्यान
देकर
भी
आप
कई
तरह
की
प्रॉब्लम्स
को
आसानी
से
मैनेज
कर
सकते
हैं।
उदाहरण
के
तौर
पर,
सुबह-सुबह
एलोवेरा
जूस
का
सेवन
करना
किसी
रामबाण
से
कम
नहीं
है।
इससे
आपको
ना
केवल
वजन
कम
करने
में
मदद
मिलती
है,
बल्कि
शरीर
में
पोषक
तत्वों
के
अवशोषण
भी
बेहतर
तरीके
से
होता
है,
जिससे
कई
हेल्थ
प्रॉब्लम्स
खुद
ब
खुद
दूर
हो
जाती
है।
एलोवेरा
एक
ऐसा
पौधा
है,
जो
ना
केवल
स्किन
की
देख-रेख
करता
है,
बल्कि
यह
अपने
चिकित्सीय
गुणों
के
लिए
भी
जाना
जाता
है।
दुनिया
भर
में
लोग
एलोवेरा
पौधे
की
पत्तियों
से
जूस
बनाकर
पीते
हैं।
तो
चलिए
आज
इस
लेख
में
हम
आपको
एलोवेरा
जूस
बनाने
का
तरीका
और
उससे
मिलने
वाले
फायदों
पर
चर्चा
कर
रहे
हैं-
पोषक
तत्वों
से
भरपूर
एलोवेरा
एलोवेरा
विटामिन,
खनिज,
एंजाइम,
सैपोनिन
और
अमीनो
एसिड
से
भरा
हुआ
है।
यह
विटामिन
ए,
सी,
ई,
फोलिक
एसिड,
कोलीन
का
भंडार
है।
इतना
ही
नहीं,
इसमें
कैल्शियम,
क्रोमियम,
तांबा,
सेलेनियम,
मैग्नीशियम,
मैंगनीज,
पोटेशियम,
सोडियम
और
जस्ता
जैसे
मिनरल्स
भी
पाए
जाते
हैं।
यह
सभी
पोषक
तत्व
शरीर
की
कार्यप्रणाली
को
सुचारू
रूप
से
चलाने
में
मदद
करते
हैं।
ऐसे
बनाएं
एलोवेरा
जूस
यूं
तो
मार्केट
में
आपको
रेडीमेड
एलोवेरा
जूस
भी
बेहद
आसानी
से
मिल
जाएंगे।
लेकिन
आज
इस
लेख
में
हम
आपको
घर
पर
ही
एलोवेरा
जूस
बनाने
का
आसान
तरीका
बता
रहे
हैं-
•
सबसे
पहले
एलोवेरा
का
पत्ता
तोड़कर
उसे
धो
लें।
•
अब
उसकी
बाहरी
लेयर
को
रिमूव
कर
दें।
•
अब
आपके
पास
जेल
होगा।
इसमें
पानी
में
मिलाकर
ब्लेंड
करें।
•
आपका
एलोवेरा
जूस
बनकर
तैयार
है।
•
इसे
गिलास
में
निकालें
और
नींबू
डालकर
खाली
पेट
पीएं।
एलोवेरा
जूस
के
स्वास्थ्य
लाभ
यूं
तो
एलोवेरा
जूस
का
सेवन
किसी
भी
समय
किया
जा
सकता
है।
लेकिन
अगर
आप
इसे
खाली
पेट
पीते
हैं
तो
इससे
आपको
कई
बेहतरीन
लाभ
मिलते
हैं।
जैसे-
•
यह
आपके
पाचन
तंत्र
के
लिए
काफी
अच्छा
है।
दरअसल,
इसमें
प्रीबायोटिक
यौगिक
भी
होते
हैं
जो
आपकी
आंत
में
गुड
बैक्टीरिया
को
बढ़ाने
में
मदद
करते
हैं,
जिसके
कारण
आपके
डाइजेस्टिव
सिस्टम
पर
सकारात्मक
असर
पड़ता
है।
•
अगर
आपको
कब्ज
की
शिकायत
रहती
है,
तो
भी
खाली
पेट
एलोवेरा
जूस
पीने
से
आपको
फायदा
मिल
सकता
है।
दरसअल,
एलोवेरा
जूस
एक
लेक्सेटिव
के
रूप
में
काम
कर
सकता
है।
हालांकि
इस
पर
अभी
अधिक
शोध
की
आवश्यकता
है।
•
एलोवेरा
जूस
पाचन
तंत्र
के
साथ-साथ
ओरल
हेल्थ
के
लिए
भी
लाभदायक
है।
इसके
सेवन
से
कई
तरह
के
डेंटल
व
ओरल
हेल्थ
कंडीशन
को
बेहतर
बनाया
जा
सकता
है
और
ऐसा
इसके
जीवाणुरोधी
गुणों
के
कारण
संभव
है।
हालांकि,
इस
विषय
पर
भी
अभी
और
अधिक
शोध
की
जरूरत
है।
•
चूंकि
एलोवेरा
अपने
एंटी-बैक्टीरियल
और
एंटी-
इंफ्लामेट्री
गुणों
के
लिए
जाना
जाता
है,
इसलिए
यह
मसूड़ों
या
किसी
अन्य
डेंटल
इंफेक्शन
होने
पर
सूजन
को
कम
करने
में
मददगार
है।
•
एलोवेरा
जूस
का
सेवन
करना
मधुमेह
रोगियों
के
लिए
बेहद
ही
लाभकारी
माना
गया
है,
क्योंकि
यह
ब्लड
शुगर
और
इंसुलिन
के
स्तर
को
बेहतर
बनाने
में
मदद
करता
है।
इतना
ही
नहीं,
यह
बैड
कोलेस्ट्रॉल
को
भी
कम
करता
है
और
व्यक्ति
को
हृदय
रोगों
से
बचाता
है।
English summary
Drink aloe vera juice on empty stomach for these benefits
Here we talking about the benefits of having aloe vera juice empty stomach. Read on.
Story first published: Monday, March 21, 2022, 9:00 [IST]
fbq('track', 'PageView');
Source link