Wednesday, November 10, 2021
Homeटेक्नोलॉजीडाउनलोड के मामले में इस भारतीय ऐप ने दर्ज की 750% की...

डाउनलोड के मामले में इस भारतीय ऐप ने दर्ज की 750% की बढ़ोतरी, कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे


India Number-1 App : अक्टूबर महीने में भारत के एक ऐप ने फेसबुक (Facebook) जैसे बड़े ऐप को पटखनी दी और डाउनलोड के मामले में वह फेसबुक और मैसेंजर से आगे निकल गया. यह शानदार प्रदर्शन करने वाला ऐप Meesho है. इस ऐप को अक्टूबर 2021 में 25 मिलियन (2.5 करोड़) बार डाउनलोड किया गया, जबकि फेसबुक को अक्टूबर 2021 में 23 मिलियन डाउनलोड मिला. आइए जानते हैं क्या है पूरी रिपोर्ट और किस ऐप को दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया.

प्ले स्टोर और ऐप स्टोर दोनों जगह Meesho का दबदबा

सेंसर टावर की रिपोर्ट के अनुसार, Meesho ने अक्टूबर 2021 में जबरदस्त प्रदर्शन किया. पिछले साल की तुलना में इस साल इस ऐप ने 750 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. यह अच्छा प्रदर्शन सिर्फ Google Play Store पर ही नहीं बल्कि Apple App Store पर भी देखने को मिला. दोनों ही जगह इसे बड़ी संख्या में लोगों ने डाउनलोड किया.

नंबर-1 पर रहा Tik-Tok

अक्टूबर 2021 में दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप की बात करें तो पहले नंबर पर चीनी ऐप Tik-Tok का कब्जा है. हालांकि भारत में यह ऐप काफी समय से बैन है, लेकिन दुनिया में इसकी प्रसिद्धि कम नहीं हुई है. अक्टूबर में Tik-Tok को 57 मिलियन बार डाउनलोड किया गया.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 56 मिलियन डाउनलोड के साथ इंस्टाग्राम है. 30 मिलियन डाउनलोड के साथ टेलीग्राम तीसरे नंबर पर रहा. 27 मिलियन डाउनलोड के साथ व्हाट्सऐप चौथे नंबर पर रहा. स्नैपचैट 26 मिलियन डाउनलोड के साथ पांचवें नंबर पर रहा. छठे नंबर पर भारतीय ऐप Meesho (मीशो) है. इसे अक्टूबर 2021 में 25 मिलियन डाउनलोड मिला. इसके बाद फेसबुक और मैसेंजर का नंबर आता है.

क्या है Meesho

यह एक इंडियन सोशल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है. इसका हेड ऑफिस बेंगलुरु में है. इस ऐप की शुरुआत 2015 में हुई थी. यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पहले वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम से शुरू हुआ था और अब इसने इन्हीं ऐप्स को टक्कर दी है.

ये भी पढ़ें

Growth in UPI Payment : अक्टूबर में UPI ट्रांजेक्शन का आंकड़ा पहुंचा 7.71 लाख करोड़ रुपये के पार, PhonePe रहा सबसे आगे

Google Chrome Alert : गूगल क्रोम यूजर के लिए बड़ी चेतावनी, डेटा हो सकता है लीक, फोन से फौरन करें डिलीट



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular