स्मार्टफोन में इंटरनेट चलाने वाले अधिकतर यूजर्स धीमी डेटा स्पीड से जूझते हैं. कई बार तो इंटरनेट इस कदर धीमा पड़ जाता है कि आप व्हाट्सएप पर किसी को Hi तक नहीं भेज पाते. ऐसे समय में अगर आप किसी इमरजेंसी सिचुएशन में फंस जाएं या किसी जरूरी मीटिंग के बीच हों तो समस्या हो सकती है.
हालांकि, अपने सिम कार्ड में एक आसान-सा बदलाव करके आप अपने स्मार्टफोन की इंटरनेट स्पीड को लगभग दोगुना (increase internet speed in mobile) कर सकते हैं. आज हम आपको इसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं. यह ट्रिक बेहद आसान है. इसमें बस आपको अपने सिम कार्ड (Sim Card) की अदला-बदली करनी होगी.
कैसे काम करेगी यह ट्रिक
आपने अक्सर देखा होगा कि बहुत से लोग एक ही फोन में 2 सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और अधिकतर स्मार्टफोन भी दो सिम ट्रे के साथ आते हैं. हालांकि, सिम डालते समय हम इस बात का ध्यान नहीं रखते कि कौन-सा सिम किस सिम ट्रे (Sim Tray) में डालना चाहिए. अगर आपने अपने कॉलिंग वाले सिम को सिम ट्रे वन (Sim 1) में रखा है और इंटरनेट वाले सिम को सिम ट्रे टू (Sim 2) में रखा है, तो बेहद संभावना है कि आपको स्लो इंटरनेट स्पीड ही मिलेगी.
क्या है उपाय
दरअसल यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वह अपने इंटरनेट सिम को स्मार्टफोन के सिम ट्रे 1 में रखें, जबकि कॉलिंग वाले सिम को आप दूसरी ट्रे में रख सकते हैं. अधिकतर फोन को इस तरह बनाया गया है कि उनका सिम 1 बढ़िया इंटरनेट स्पीड (4G LTE) सपोर्ट करे। इस तरह आप अपने फोन में अच्छी इंटरनेट स्पीड पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
एक कोड डालते ही खाली हो रहे अकाउंट, SBI की चेतावनी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Smartphone की स्टोरेज हो गई फुल? ऐसे होगी झटपट खाली, चलने लगेगा मलाई की तरह