Tuesday, January 4, 2022
Homeसेहतठंड में Room Heater इस्तेमाल करने से पहले जानें ये बात, वरना...

ठंड में Room Heater इस्तेमाल करने से पहले जानें ये बात, वरना सावधानी हटी और दुर्घटना घटी


Room Heater using in winters: सर्दियों में ठंड से बचने के लिए लोग रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, रूम हीटर का इस्तेमाल फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकता है. रूम हीटर के नुकसानों से बचने के लिए आपको थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है. आइए जानते हैं कि सर्दियों में रूम हीटर का इस्तेमाल किन नुकसानों का खतरा बढ़ा सकता है.

Side Effects of Room Heater: सर्दियों में रूम हीटर के नुकसान
अगर आप सर्दी के मौसम में रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं, तो निम्नलिखित 4 नुकसानों के खतरों से जरूर बचें.

ये भी पढ़ें: New Year TIPS: चेहरे का रंग सफेद बनाना है, तो जनवरी से दिसंबर तक अपनाएं ये 4 आदतें

1. ड्राई स्किन या रैशेज
रूम हीटर इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इससे कमरे के अंदर मौजूद हवा से नमी खत्म हो जाती है. जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है, उन्हें रूम हीटर में ज्यादा देर रहने से ड्राई स्किन की प्रॉब्लम हो सकती है. जिससे त्वचा पर खुजली और रैशेज हो सकते हैं.

2. फ्लू व सर्दी-जुकाम
रूम हीटर का तापमान ज्यादा रहने के कारण इम्यून सिस्टम पर प्रभाव पड़ सकता है. क्योंकि, जब आप हीटर वाले कमरे से निकलकर बाहर के ठंडे तापमान में जाते हैं, तो इम्यून सिस्टम को संतुलन बनाने में समय लगता है. जिस कारण फ्लू या सर्दी-जुकाम जैसी समस्या हो सकती है. इससे छोटे बच्चों में हाइपरथर्मिया की समस्या भी हो सकती है. जो कि जानलेवा साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Florona: ‘डबल खतरा’ बनकर आया है फ्लोरोना! जानें इसके लक्षण और फैलने का तरीका

3. कमरे की दूषित हवा
रूम हीटर कई प्रकार के हो सकते हैं. इसमें कुछ हीटर ऐसे भी होते हैं, जो कमरे की हवा को फिल्टर नहीं कर पाते हैं. ऐसे में रूम हीटर से निकलने वाला कार्बन मोनोक्साइड कमरे की हवा दूषित कर सकता है और फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है. यह स्थिति अस्थमा या सीओपीडी के रोगियों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.

4. दुर्घटना का खतरा
जो रूम हीटर नॉन-मैटेलिक केस में आते हैं, वह अपने आसपास की मटेरियल या सतह को काफी ज्यादा गर्म कर देते हैं. अगर, ऐसे रूम हीटर ज्यादा देर तक इस्तेमाल किए जाएं, तो आसपास मौजूद मटेरियल (कपड़ा, प्लास्टिक आदि) को जला सकते हैं. वहीं, इन्हें छूने पर जलने का भी खतरा हो सकता है.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular