Monday, December 20, 2021
Homeलाइफस्टाइलठंड में मेकअप के बाद स्किन हो जाती है रुखी, ग्लो लाने...

ठंड में मेकअप के बाद स्किन हो जाती है रुखी, ग्लो लाने के लिए अपनाएं ये विंटर मेकअप हैक्स


Easy Makeup Hacks: सर्दियों में त्वचा काफी रूखी रहती है. ऐसे में अगर आपको पार्टी फंक्शन के दौरान मेकअप करना पड़ जाए तो स्किन काफी ड्राई नजर आने लगती है. खासतौर से जिन लोगों की त्वचा ज्यादा रुखी रहती है. उनके लिए मेकअप करना बड़ी समस्या बन जाता है. हालांकि अगर आप कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए मेकअप (Makeup) करेंगी तो इस समस्या से काफी हद तक बचा जा सकता है. सर्दियों में मेकअप करने से पहले अपनी त्वचा को नेचुरल सॉफ्ट और ग्लोसी बनाने की कोशिश करें. हम आपको ऐसे टिप्स बता रहे हैं,  जिससे ड्राई स्किन होने के बावजूद भी आपका मेकअप एकदम नेचुरल लगेगा. 

सर्दियों में मेकअप करते वक्त ध्यान रखें ये बातें

1- मसाज करें- सर्दियों में जब भी मेकअप करें उससे पहले त्वचा पर किसी मॉश्चराइजर से मसाज कर लें. उंगलियों की मदद से हल्के हाथ से सिर्फ 2 मिनट तक मसाज करें और आखिर में चेहरे को हाथ से थपथपा लें. मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा हो जाता है और मेकअप अच्छी तरह स्किन में समा जाता है. इस तरह मेकअप करने के बाद स्किन बिल्कुल भी ड्राई नहीं लगती और काफी ग्लो करती है. 

2- ग्लॉसी मेकअप प्रोडक्ट- ठंड में ड्राई मेकअप प्रोडक्ट्स की बजाए ग्लॉसी प्रोडक्ट चुनें. आपको ऐसे प्रोडक्ट खरीदने चाहिए जिसमें विटामिन सी, ए, ई, एंटीऑक्सीडेंट हों. खासतौर से फाउंडेशन या कंसीलर में विटामिन सी और ई का होना जरूरी है. इससे चेहरा ज्यादा ग्लो करता है. अगर आप मेकअप सेटिंग स्पे का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें भी मॉइस्चर का ख्याल रखें. इस तरह आपका मेकअप लॉन्ग लास्टिंग होगा. 

3- लिक्विड इल्युमिनेटर का इस्तेमाल- सर्दियों में मेकअप करते वक्त ध्यान रखें कि सबसे पहले चेहरे की किसी क्रीम से मसाज करें. उसके बाद प्राइमर अप्लाई करें. इसके बाद क्रीमी लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करें. फाउंडेशन में लिक्विड इल्युमिनेटर मिलाकर लगाने से स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग लगती है. 

4- हाइलाइटर है जरूरी- मेकअप करने के बाद अपने आप चिकबोन, नोज और आईब्रो के उपर हाइलाइटर का इस्तेमाल जरूर करें. इससे स्किन की कॉन्टोरिंग होती है और मेकअप के बाद आपकी स्किन काफी ग्लो भी  करती है.

5- लिप ग्लॉस है जरूरी- ठंड में लिप्स काफी ड्राई रहते हैं ऐसे में आपको मैट लिपस्टिक की बजाए ग्लॉसी लिपस्टिक का उपयोग करना चाहिए. इससे आपके लिप्स हाइलाइट होते हैं और शाइन करते हैं. अगर मैट फिनिश लिपस्टिक लगानी है तो आप पहले होठों पर थोड़ी वैसलीन या लिप ग्लॉस जरूर लगा लें.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Winter Skin Care: क्रीम और लोशन के बाद भी त्वचा रूखी रहती है तो मुलायम त्वचा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • beauty tips
  • How can I do my makeup in winter
  • How can I look glowing in winter
  • How do I keep my makeup dry in winter
  • How do you do winter makeup
  • korean winter makeup
  • Lifestyle
  • makeup
  • Makeup Tips
  • Should you apply primer winter
  • skin care
  • What is the best makeup for winter
  • winter
  • winter makeup for indian skin
  • winter makeup in hindi
  • winter makeup kit
  • winter makeup looks
  • winter makeup looks 2021
  • winter makeup looks natural
  • winter makeup step by step in hindi
  • एबीपी न्यूज़
  • ठंड में दिखना है सबसे खूबसूरत
  • ठंड में मेकअप करने का तरीका
  • मेकअप करने का तरीका
  • मेकअप टिप्स एंड ट्रिक्स
  • मेकअप ड्राई होने पर क्या करें
  • मेकअप हैक्ट
  • विंटर मेकअप टिप्स
  • सर्दियों में ब्राइडल मेकअप
  • सर्दियों में मेकअप कैसे करें
  • सर्दियों में रूखी त्वचा पर मेकअप
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular