Friday, December 24, 2021
Homeसेहतठंड में बादाम खाने से मिलते हैं ढ़ेरों फायदे, शरीर को गर्म...

ठंड में बादाम खाने से मिलते हैं ढ़ेरों फायदे, शरीर को गर्म और दिमाग को बनाता है मजबूत


Almond Health Benefits: सर्दियों में आपको बादाम जरूर खाने चाहिए. बादाम सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. बादाम खाने से रोगप्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है. रोज बादाम खाने से दिमाग हेल्दी रहता है. बच्चों के दिमाग के सही विकास और याद्दाश्त बढ़ाने के लिए उन्हें बादाम जरूर खिलाएं. सर्दियों में बादाम को डाइट में शामिल करने से शरीर में गर्माहट बनी रहती है. बादाम का ग्लाइसेमिक लोड जीरो होता है, जिससे पाचन तंत्र मजबूत होता है. बादाम ब्रेन डेवलपमेंट (Brain Development) में भी मदद करता है. बादाम खाने से हड्डियां और दांत मजबूत होते हैं. जानते हैं सर्दियों में बादाम खाने से और क्या फायदे मिलते हैं. 

1- दिमाग और आईक्यू तेज- बादाम से बच्चों का दिमाग तेज (Brain Development) होता है और आईक्यू लेवल बढ़ता है. बादाम में पाया जाने वाला प्रोटीन ब्रेन सेल्स को रिपेयर करने में मदद करता है. बादाम में विटामिन ई और ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है जिससे दिमाग को हेल्दी रखने में मदद करता है. बादाम में मैग्नेशियम होता है जिससे दिमाग की नसें मजबूत होती हैं.

2- रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए- कोरोना काल में इम्यूनिटी बढ़ाने (Boosts Immunity) के लिए आपको बादाम जरूर खाने चाहिए. बादाम खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है. न्यूट्रिएंट्स से भरपूर बादाम ब्लड क्लॉटिंग से भी बचाता है. बादाम प्रोटीन और आयरन का अच्छो सोर्स है. कई दूसरे पोषक तत्वों से भरपूर बादाम इम्यून सिस्टम को शक्तिशाली बनाता है. 

3- एनर्जी से भरपूर- बादाम को डाइट में एक हेल्दी स्नैक्स के तौर पर भी शामिल कर सकते हैं. बादाम खाने से एनर्जी लेवल बूस्ट (Energy Booster) होता है. बादाम में विटामिन्स की भरपूर मात्रा होती है जिससे तुरंत एनर्जी मिलती है. मैग्नेशियम से रिच बादाम थकान मिटाने और एनर्जी लेवल बढ़ाने का काम करता है. 

4- हड्डियों को बनाए मजबूत- बादाम खाने से हड्डियां भी मजबूत (Keeps Bone Healthy) होती हैं. इसमें कैल्शियम अच्छी मात्रा में होता है जो बोन्स की हेल्थ के लिए जरूरी न्यूट्रीशन है. बच्चों की हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए उन्हें बादाम खिलाना चाहिए. बादाम में कैल्शियम, मैग्नेशियम, मैंगनीज, विटामिन के, प्रोटीन और कॉपर, जिंक भी पाया जाता है. इन सभी से हड्डियां मजबूत बनती हैं.
 
5- याददाश्त बढ़ाता है- बादाम ब्रेन हेल्थ के लिए बहुत जरूरी है. बादाम खाने से यादाश्त तेज (Improves Memory Power) होती है. बच्चों की मेमोरी बढ़ाने के लिए आपको उन्हें बादाम जरूर देने चाहिए. इसमें विटामिन ई होता है जिससे फोकस तेज़ होता है और यादाश्त बढ़ती है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • almond benefits for sperm
  • almonds nutrition
  • benefits of almonds for brain
  • benefits of almonds for men
  • benefits of almonds for skin
  • benefits of almonds soaked in water
  • benefits of eating almonds in morning
  • Diet
  • dry fruits
  • Fitness
  • food
  • Health
  • how many almonds can a 1 year old eat
  • how many almonds can a 10 year-old eat
  • how many almonds to eat per day
  • how to give almonds to toddlers
  • Lifestyle
  • walnut benefits for child
  • winter
  • एबीपी न्यूज़
  • काजू बादाम के फायदे
  • दूध में बादाम भिगोकर खाने के फायदे
  • पिस्ता बादाम खाने के फायदे
  • बच्चे के दिमाग को कैसे तेज बनाएं
  • बच्चों को बादाम कैसे खिलाएं
  • बच्चों को बादाम खिलाने के फायदे
  • बादाम के फायदे
  • बादाम खाने के नुकसान
  • बादाम खाने के फायदे
  • बादाम खाने के फायदे और नुकसान
  • भीगे हुए बादाम खाने के फायदे और नुकसान
  • रात में बादाम खाने के फायदे
  • शिशु को बादाम खिलाने का तरीका
  • सर्दियों में बादाम खाने के फायदे
  • सुबह खाली पेट बादाम खाने के फायदे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular