Friday, December 3, 2021
Homeलाइफस्टाइलठंड के मौसम में यह चार योगासन जरूर करें, शरीर को मिलेगी...

ठंड के मौसम में यह चार योगासन जरूर करें, शरीर को मिलेगी गर्माहट, जानें इसे करने का सही तरीका


Yoga Asana For Winter Season: दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है. ऐसे में उत्तर भारत में ठंड (Winter Season) तेज होने लगी है. ऐसे में इस मौसम में खुद को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी रहता है. इस मौसम में खुद को हेल्दी रखने (Health Tips for Winter) के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं. लोग अलग-अलग तरह के सूप और हर्बल टी (Herbal Tea for Winter) भी ट्राई करते हैं. लेकिन, क्या आपको पता हैं कि सर्दियों में आप खुद को फिट रखने के लिए तरह-तरह के योग आसन ट्राई (Yoga for Winter) कर सकते हैं. यह ना केवल वजन कम करने में मदद करता है बल्कि शरीर में गर्माहट लाने में मदद करता है. तो चलिए जम आपको सर्दियों में 4 ऐसे  योगासनों के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपके शरीर को गर्माहट मिलेगी. यह शरीर को नेचुरली गर्म रखने में मदद करेंगे. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-

1. नौकासन (Naukasana)
नौकासन को बोट पोज (Boat Pose) के नाम से जाना जाता है. इसे करने के लिए सबसे पहले आप दोनों पैरों को फैलाएं और ऊपर की तरफ उठाएं. इसके बाद पैरों की मदद से 45 डिग्री के कोण पैर फर्श से रहें. इसके बाद कमर को ऊपर की तरफ उठाएं. इसके बाद हाथ सीधा फैलाएं. ध्यान रखें कि आपकी पोजीशन  n उल्टे A जैसी होनी चाहिए.

2. वशिष्ठासन (Vasisthasana)
वशिष्ठासन को साइड प्लैंक पोज़ के नाम से भी जाना जाता है. इसे करने के लिए सबसे पहले आप जमीन पर योगा मैट बिछाएं और पैर सीधा करके बैठ जाएं. इसके बाद इसके बाद हाथ की ताकत की मदद से आप शरीर को अपनी तरफ उठाएं और शरीर  45 डिग्री कोण पर हो. इके बाद दूसरा पैर हवा में सीधा उठाएं और दूसरे पैर को फर्श पर टिका कर संपर्क करें. 20 सेकंड बाद पोज बदलें.  

3. शवासन (Shavasana)
शवासन को कॉर्प्स पोज (Corpse Pose) भी कहा जाता है. इस आसन में शरीर को आराम देना होता है और शरीर पर ध्यान केंद्रित करना होता है. इस पर आपको सिर से पैरों की उंगलियों तक ध्यान केंद्रित करना होता है. इससे शरीर की सारा स्ट्रेस निकल जाता है. कोशिश करें की इस पोजीशन में कम से कम 10 मिनट रहें. यह शरीर के साथ-साथ मन को भी शांत करने में मदद करता है.

4. शीर्षासन (Sirsasana)
शीर्षासन के  हेड स्टैंड (Headstand Pose) भी कहा जाता है. इस योग को करने के लिए आप दीवार का सहारा भी लें सकते हैं. सबसे पहले अपनी  कोहनियों को फर्श पर टिकाएं और सिर बीच में डाल दें. इसके बाद शरीर के नीचले शरीर खीचें और इसके बाद शरीर को दीवार के साथ सटा दें. इसके बाद खुद को संतुलित रखें और फिर दिवार को छोड़ खुद को संतुलित रखने की कोशिश करें. इसी पोजिशन में कम से कम 5 मिनट रहें.  

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें-

Winter Health Tips: सर्दियों के मौसम में हो जाती है खांसी, इन घरेलू उपायों को अपनाकर पाएं तुरंत आराम

Health Tips: कद्दू के बीज के फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप, इसे कभी न फेंकें

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • health tips
  • health tips for winter
  • Naukasana
  • Shavasana
  • Sirsasana
  • Vasisthasana
  • winter tips
  • Yoga Asana For Winter
  • Yoga Asana For Winter Season
  • yoga for the winter
  • Yoga for Winter
  • yoga winter asanas
  • ठंड में इस तरह रखें सेहत का ख्याल
  • ठंड में ये 4 योगासन जरूर करें
  • नौकासन
  • नौकासन कैसे करें
  • वशिष्ठासन
  • वशिष्ठासन कैसे करें
  • शवासन
  • शवासन कैसे करें
  • शीर्षासन
  • शीर्षासन कैसे करें
  • हेल्थ टिप्स
Previous articleजाने किस राशि के छात्रों को आने वाले नए साल में मिलेगा लाभ और कौन होंगे निराश
Next articleSkin Care Cream: घर पर आयुर्वेदिक क्रीम बनाने का आसान तरीका, नहाने के बाद लगाने से स्किन बनेगी मखमली और मुलायम
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Skin Care Cream: घर पर आयुर्वेदिक क्रीम बनाने का आसान तरीका, नहाने के बाद लगाने से स्किन बनेगी मखमली और मुलायम

जाने किस राशि के छात्रों को आने वाले नए साल में मिलेगा लाभ और कौन होंगे निराश