Sunday, December 5, 2021
Homeलाइफस्टाइलठंड के मौसम में बच्चों को नहलाते वक्त रखें इन बातों का...

ठंड के मौसम में बच्चों को नहलाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगा कोई नुकसान


Child Care Tips: छोटे बच्चों (Newborn Baby) की देखभाल करना कोई आसान काम नहीं है. सर्दियों के मौसम (Winter Season) में तो कई बार मां को यह समझ में नहीं आता कि किस तरह बच्चे की देखभाल की जाए. बच्चों का इम्यून सिस्टम (Immune System) कमजोर होता है और ठंड में इस कारण उनका विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. सबसे ज्यादा मुश्किल छोटे बच्चों को नहलाने में आती है. आपकी थोड़ी लापरवाही बच्चों को बीमार कर सकती है. अगर आप भी नई मां बनी हैं और बच्चे को ठंड में नहलाने को लेकर परेशान रहती हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं. तो चलिए जानते किस तरह आप सर्दियों में बच्चे को आसानी से नहला सकते हैं. 

बच्चों को नहलाने से पहले करें मालिश

बच्चों को नहलाने से पहले शरीर को गुनगुने तेल से मालिश कर दें. ध्यान रखें कि मालिश धूप में ही करें. अगर बाहर ज्यादा ठंड है तो कमरे के अंदर मालिश करें. मालिश करते वक्त बच्चे के शरीर पर एक कपड़ा डाल दें ताकि उसे ठंड ना लगे. इसके साथ ही बच्चे को गुनगुने पानी से ही नहलाएं. पानी में कुछ केमिकल डालने के बजाए आप नारियल, सरसों या जैतून तेल में कुछ बूंदें मिला सकती हैं.

बहुत ज्यादा गर्म पानी से ना नहलाएं

शिशु को नहलाते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि पानी बहुत ज्यादा गर्म ना हो. कई बार ठंड से बचाने के लिए पानी बहुत ज्यादा गर्म कर दिया जाता है. बच्चों की स्किन बहुत स्फॉट होती है. यह उन्हें नुकसान पहुंचा सकती है. पानी को गुनगुना रखें और चेक करके ही शिशु को नहलाएं.

तौलिया साथ में रखना ना भूलें

बच्चे को नहलाते वक्त आप अपने साथ तौलिया रखना ना भूलें. इसके साथ ही बच्चे को बहुत देर तक ना नहलाएं. नहलाने के तुरंत बाद बच्चे को तौलिए में लपेट लें. इसके बाद कमरे का दरवाजा बंद कर दें ताकि बच्चे को हवा ना लगे. इसके बाद बच्चे को पोछकर गर्म कपड़े तुरंत पहना दें.

रोज नहलाने से बचें

सर्दियों के मौसम में बच्चों को रोज नहलाने से बचें. दो तीन दिन के बाद ही बच्चे को नहलाएं. इस बीच में शिशु को गर्म पानी का स्पॉन्ज दे सकते हैं. इसके साथ ही  बेबी वाइप्स या साफ कॉटन का इस्तेमाल कर बच्चे को ठीक तरह से साफ कर दें.

ये भी पढ़ें-

Winter Recipe: सर्दियों में इस तरह घर पर बनाएं परफेक्ट गुड़ वाली पूड़ी, शरीर में रहेगी गर्माहट

Hair Care Tips: सर्दियों के मौसम में इस तरह करें अपने बालों की केयर, नहीं होंगे रूखे और बेजान

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • child care
  • child care winter tips
  • Health
  • health tips
  • winter tips
  • इस तरह बच्चों को नहलाएं
  • क्या ठंड में बच्चों को रोज नहलाना चाहिए
  • क्या सर्दी में बच्चों को रोज नहलाना चाहिए
  • ठंड में इस तरह बच्चों को नहलाएं
  • ठंड में बच्चों को नहलाते वक्त इस बात का रखें ध्यान
  • सर्दियों में इस तरह बच्चों को नहलाएं
  • सर्दियों में बच्चों को नहलाते वक्त इस बात का रखें ध्यान
  • हेल्थ
  • हेल्थ टिप्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular