Friday, December 3, 2021
Homeटेक्नोलॉजीट्विटर पर अचानक फॉलोअर्स घटने के पीछे ये हो सकती है वजह

ट्विटर पर अचानक फॉलोअर्स घटने के पीछे ये हो सकती है वजह


Twitter India: भारत में ट्विटर (Twitter) पर लोगों के फॉलोअर्स घट रहे हैं. लोग अपने फॉलोअर्स घटने के लगातार ट्वीट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने तो कुछ ही मिनटों में 100 से ज्यादा फॉलोअर्स खो दिए हैं. कुछ का कहना है कि अचानक ही उनके हजारों फॉलोअर्स घट गए हैं. हालांकि अभी तक ट्विटर की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन यह प्लेटफॉर्म को क्लीनअप किया जा रहा है. इसमें बॉट और इनेक्टिव अकाउंट्स को सस्पेंड किया जा रहा है.

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म बॉट्स से छुटकारा पाने के लिए समय समय पर ऐसा करते हैं. इसमें वह यूजर्स के पासवर्ड और डिटेल्स बीच-बीच में वेरिफाई करते रहते हैं. ऐसा करने से फर्जी अकाउंट को हटाने में मदद मिलती है. इसी साल एक बार और ट्विटर ने ऐसा किया था, उस समय यूजर्स के फॉलोअर्स में काफी कमी आई थी. जून में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खैर ने ट्विट करके बताया था कि उनके 80,000 फॉलोअर्स कम हो गए हैं. ट्विटर ने तब कहा था कि जिन यूजर्स को स्पैम में डाला गया है जब तक उनके पासवर्ड या फोन नंबर कंफर्म नहीं हो जाते तब तक वह फॉलोअर काउंट में नहीं आएंगे.

ट्विटर ने 1 दिसंबर से ही अपनी पर्सनल इंफोर्मेसन सिक्योरिटी पॉलिसी में बदलाव किए हैं. ट्विटर ने यूजर्स को प्राइवेट में मीडिया फाइल जैसे फोटो और वीडियो शेयर करने पर रोक लगा दी थी. अब कोई यूजर की बिना परमिशन के उसे मीडिया फाइल नहीं भेज सकता है. इसके अलावा ट्विटर ने सेंसिटिव इंफॉर्मेशन जैसे घर का पता, पहचान बताने वाले डॉक्यूमेंट्स और कॉन्टेक्ट इन्फोर्मेशन रखने वाली मीडिया फाइल्स को बैन कर दिया है.

ट्विटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल भी इससे नहीं बच पाएं. ट्विटर पर उनके 360.3k फॉलोअर्स थे जिनमें से 43.7k फॉलोअर्स कम हो गए हैं. ट्विटर पर लोगों के फॉलोअर्स घट रहे हैं इसकी शिकायत लोग नए सीईओ को ट्विटर पर टैग करके कर रहे हैं. कुछ यूजर इसे रोकने के लिए भी कह रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: क्या किसी एप ने कर दिया है आपका स्मार्टफोन स्लो, ऐसे लगाएं पता

Whatsapp: आपकी इजाजत के बिना कोई न पढ़ पाए आपकी व्हाट्सऐप चैट, सेटिंग्स में जाकर करें ये काम





Source link

  • Tags
  • 1000 free twitter followers
  • parag agrawal
  • Twitter
  • Twitter CEO
  • Twitter Followers
  • twitter followers app
  • twitter followers buy
  • twitter followers campaign
  • twitter followers free
  • twitter followers hack
  • twitter followers increase
  • twitter followers tracker
  • twitter india
  • Twitter news
  • ट्विटर
  • ट्विटर की पॉलिसी
  • ट्विटर न्यूज
  • ट्विटर फॉलोअर्स
  • ट्विटर फोटो वीडियो पॉलिसी
  • ट्विटर फोलोअर्स घटे
  • ट्विटर लेटेस्ट अपडेट
  • ट्विटर शेयरिंग पॉलिसी
  • ट्विटर सीईओ
  • पराग अग्रवाल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular