Akshay Kumar Suggestion For Married Couple : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी को 20 साल से ज्यादा का वक्त हो चला है लेकिन क्या आप जानते है कि शादी से पहले ट्विंकल ने अक्षय कुमार की मेडिकल हिस्ट्री निकलवाई थी. भारतीय परंपरा के अनुसार शादी (Marriage) के लिए लड़का और लड़की की कुंडली मिलाई जाती है और देखा जाता है कि लड़का और लड़की के कितने गुण मिल रहे हैं. कुंडली न मिलने पर पक्का रिश्ता भी टूट जाता है. वहीं ऐसा देखा जाता है कि अधिकतर लोगों के कुंडली मिलने के बाद भी रिश्तों में दरार आ जाती है. अब शादी के लिए कुंडली मिलाना जरूरी नहीं है बल्कि शादी के लिए एक दूसरे के लायक होना जरूरी है और शारीरिक रूप से फिट रहना जरूरी है ताकि शादी के बाद किसी तरह की कोई परेशानी न आएं. वहीं स्टार कपल अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना एक होने के लिए खास तरह की जानकारी जुटाई थी.इतना ही नहीं बाद में ऐक्टर ने भी माना था कि लोगों को शादी से पहले कुंडली मिलाने की जगह, इसी तरह की जानकारी को जुटाना चाहिए, जो मैरिड लाइफ को ज्यादा बेहतर बना सकती है.
हेल्थ से जुड़ी जानकारी
एक चैट शो में ट्विंकल ने बताया था कि उन्होंने अक्षय कुमार से लेकर उनके परिवार के कई रिश्तेदारों की लिस्ट बनाई थी और इसके आधार पर उन्होंने कई हेल्थ रिलेटिड जानकारी इकट्ठा की थी.उन्होंने परिवार की बीमारी से जुड़ी हिस्ट्री से लेकर, बालों के सफेद होने और झड़ने की ऐज तक की जानकारी को इकट्ठा किया था. इसके लिए ट्विंकल ने कोई हिडन मेथड अपनाने की जगह, खुद अक्षय से ही सारे सवाल किए थे। वैसे ट्विंकल बस इसी जानकारी पर नहीं रुकी थीं.
बुराई और खासियत का चार्ट
ट्विंकल ने एक चार्ट भी बनाया था, जिसे उन्होंने दो भागों में डिवाइड किया था. इसमें उन्होंने अक्षय की खासियत और बुराई के साथ फायदे और नुकसान भी लिखे थे. ऐक्ट्रेस ने बताया था कि शादी के बाद भी उस चार्ट में लिखी चीजें उनके पति पर सटीक बैठती हैं.अक्षय ने बताया था कि, ट्विंकल के पेपर्स देख पहले उन्हें गुस्सा आया था, लेकिन बाद में उन्हें रियलाइज हुआ कि वह कितनी सही थीं.
इन बातों पर गौर करना जरूरी है
चाहे लव मैरेज हो या फिर अरेंज मैरेज, इस बात पर जरूर ध्यान देना चाहिए कि क्या जिससे शादी होने वाली है, उसके साथ हैपी मैरिड लाइफ जी जा सकेगी? क्या उसकी कोई आदत ऐसी है, जो आगे चलकर दोनों के रिश्ते में खटास ला सकती है? क्या आपकी कोई ऐसी चीज है, जो उससे या फैमिली से बिल्कुल भी मेल न खाती हो और आपके लिए भी उस आदत को बदलना मुमकिन न हो? क्या उसके परिवार या लाइफस्टाइल के मुताबिक, आप खुद के लाइफस्टाइल में बदलाव ला सकेंगे?
ये भी पढ़ें.
Aishwarya Rai को पसंद है संयुक्त परिवार, जानें Joint Family के कई फायदे