Friday, November 19, 2021
Homeगैजेटट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ Vivo Y76 5G स्मार्टफोन 23 नवंबर...

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ Vivo Y76 5G स्मार्टफोन 23 नवंबर को होगा लॉन्च


Vivo Y76 5G स्मार्टफोन 23 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा, जिसकी पुष्टि खुद कंपनी ने की है। मलेशिया लॉन्च से पहले Vivo के Y सीरीज़ फोन का डिज़ाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी टीज़र पोस्टर के जरिए सामने आ गई है। वीवो वाई76 5जी फोन के स्पेसिफिकेशन की कुछ जानकारी ऑनलाइन भी सामने आ चुकी है। स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में चीन वीवो वाई76एस 5जी फोन लॉन्च किया था, वहीं अब वीवो वाई76 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाने वाला है। दोनों फोन के डिज़ाइन एक जैसे दिख रहे हैं, लेकिन स्पेसिफिकेशन के मामले में यह दो फोन एक-दूसरे से अलग हो सकते हैं।  

Vivo Malaysia ने Facebook हैंडल के जरिए नए Vivo Y76 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को टीज़ किया है। यह वर्चुअल लॉन्च इवेंट 23 नवंबर को 8.30pm MYT (भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे) शुरू होगा। इवेंट का लाइवस्ट्रीम Vivo Malaysia द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। वीवो वाई76 5जी की सेल मलेशिया में Lazada और Shopee साइट के जरिए शुरू होगी। फिलहाल, अन्य मार्केट्स में इस स्मार्टफोन की उपलब्धता को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।

इस स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले फीचर किया जा सकता है। पोस्टर में फोन का ब्लैक कलर ऑप्शन मौजूद है। वीवो वाई76 5जी को लेकर यह पुष्टि हो चुकी है कि यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसके साथ फ्लैश मिलेगा। कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। अन्य स्पेसिफिकेशन्स की जानाकरी फिलहाल सामने नहीं आई है।

इसके अलावा, जाने-माने टिप्सटर Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) ने वीवो वाई76 5जी फोन की तस्वीरें इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ पोस्ट की हैं। टिप्सटर के अनुसार, आगामी फोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी प्लस LCD डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसके साथ 60 हर्ट्ज़ दिया गया है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम (4 जीबी एक्सटेंडिड रैम) मौजूद होगी। फोन की स्टोरेज 128 जीबी होगी। टिप्सटर के अनुसार, फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

वीवो वाई76 5जी Android 11 आधारित FunTouch OS पर काम करेगा। इसमें 4,100 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 44 वॉट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल होगा। फोन में कॉस्मिक ऑरोरा और मिडनाइट स्पेस कलर मिल सकता है।

Vivo Y76s स्मार्टफोन की कीमत CNY 1,799 (लगभग 20,800 रुपये) है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। इस फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,200 रुपये) है।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो फोन में 6.58 इंच का full-HD+ (1,080×2,408 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा एफ/1.8 अपर्चर के साथ मौजूद है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4,100 एमएएच की है, जिसके साथ 44वॉट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

 





Source link

  • Tags
  • vivo
  • vivo y series
  • vivo y76 5g
  • Vivo Y76s
  • वीवो
  • वीवो वाई सीरीज़
  • वीवो वाई76 5जी
  • वीवो वाई76एस
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular