Wednesday, February 16, 2022
Homeगैजेटट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्‍च हुए Realme 9 Pro 5G और...

ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्‍च हुए Realme 9 Pro 5G और Realme 9 Pro+ 5G स्‍मार्टफोन


Realme 9 Pro 5G और Realme 9 Pro+ 5G स्‍मार्टफोन बुधवार को इंडिया में लॉन्‍च किए गए। दोनों फोन लाइट शिफ्ट डिजाइन के साथ आते हैं। यह सीधे धूप या अल्ट्रावायलेट लाइट के संपर्क में आने पर फोन के बैक पैनल का कलर लाइट ब्लू से रेड में बदल देता है। यह तकनीक सिर्फ सनराइज ब्लू कलर ऑप्‍शन में ही मिलती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। डायनेमिक रैम एक्सपेंशन फीचर भी मिलता है। इस फीचर के जरिए रैम को 5GB तक बढ़ाया जा सकता है। Realme 9 Pro 5G सीरीज में स्ट्रीट फोटोग्राफी मोड 2.0 प्रीलोडेड मिलता है। यह नियॉन ट्रेल, लाइट ट्रेल पोर्ट्रेट, रश ऑवर और लाइट पेंटिंग जैसे फिल्टर देता है। दोनों फोन के बीच अहम अंतर को देखें, तो Realme 9 Pro 5G में 120Hz डिस्प्ले है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है। वहीं, Realme 9 Pro+ 5G में 90Hz का सुपर AMOLED डिस्प्ले और MediaTek का डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर है। Realme 9 Pro 5G का मुकाबला Infinix Zero 5G, Vivo T1 5G और Moto G71 5G से होगा, जबकि Realme 9 Pro+ 5G के सामने Mi 11i, Xiaomi 11i HyperCharge 5G और Moto Edge 20 जैसी डिवाइसेज हैं। 
 

Realme 9 Pro 5G और Realme 9 Pro+ 5G के इंडिया में दाम 

भारत में Realme 9 Pro 5G की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए हैं। 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 20,999 रुपये है। वहीं, Realme 9 Pro+ 5G की कीमत 6GB + 128GB वैरिएंट के लिए 24,999 रुपये है। इसमें भी 8GB + 128GB ऑप्‍शन है, जिसकी कीमत 26,999 रुपये है। कंपनी ने 8GB + 256GB मॉडल भी ऑफर किया है, जिसके दाम 28,999 रुपये हैं। 

Realme 9 Pro 5G और Realme 9 Pro+ 5G स्मार्टफोन्‍स को ऑरोरा ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ब्लू कलर्स में खरीदा जा सकता है। Realme 9 Pro 5G की बिक्री 23 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जबकि Realme 9 Pro+ 5G की बिक्री 21 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। 

दोनों ही फोन फ्लिपकार्ट, Realme.com और अन्‍य चैनलों पर उपलब्ध होंगे। कंपनी HDFC बैंक कार्ड और EMI ट्रांजैक्‍शन करने वाले यूजर्स को 2000 रुपये का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। 
 

Realme 9 Pro 5G के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

Realme 9 Pro 5G स्‍मार्टफोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलता है, जिसमें Realme UI 3.0 की लेयर है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.6-इंच का फुल-एचडी + LCD डिस्‍प्‍ले है। यह डिवाइस क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है। साथ में एड्रेनो 619 GPU और 8GB तक रैम ऑफर की गई है। Realme 9 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्‍फी के लिए 16 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है। 

कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस के तौर पर फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ V5.2, 3.5mm हेडफोन जैक दिए गए हैं। यह साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जिसे सपोर्ट करने के लिए 33 वॉट का तेज चार्जर दिया गया है। फोन का वजन 195 ग्राम और थिकनेस 8.5mm है। 
 

Realme 9 Pro+ 5G के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

Realme 9 Pro+ 5G भी Android 12 पर बेस्‍ड Realme UI 3.0 पर चलता है। फोन में 6.4 इंच का फुल HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले है। इसमें 20:9 का आस्पेक्ट रेश्यो और 90Hz रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले में 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 180Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। यह डिवाइस मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर, माली-G68 MC4 GPU और 8GB तक LPDDR4X रैम से लैस है।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। मेन लेंस सोनी के IMX766 सेंसर वाला 50MP का है। इसके अलावा 8 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्‍सल का मैक्रो कैमरा फोन में दिया गया है। मेन सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। सेल्‍फी के लिए 16 मेगापिक्‍सल का सेंसर फोन में दिया गया है। कई सारे फीचर्स हैं, जिनके जरिए उम्‍दा फोटोग्राफी का दावा किया गया है। 

कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस के तौर पर 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ V5.2, GPS/ A-GPS, USB-टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक दिए गए हैं। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन के इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर में एक हार्ट रेट सेंसर भी है। इसके बारे में दावा किया जाता है कि यह हार्ट रेट डिटेक्शन देता है। फोन को 4500mAh की बैटरी से पैक किया गया है, जिसे चार्ज करने के लिए 60वॉट का चार्जर बॉक्‍स में मिलता है। 182 ग्राम वजन वाली यह डिवाइस डुअल स्‍पीकर्स से लैस है। 

 



Source link

  • Tags
  • realme
  • realme 9 pro 5g
  • Realme 9 Pro 5G Price in India
  • realme 9 pro 5g series
  • realme 9 pro 5g specifications
  • Realme 9 Pro Plus 5G Price in India
  • realme 9 pro plus 5g specifications
  • रियलमी
  • रियलमी 9 प्रो 5जी
  • रियलमी 9 प्रो 5जी कीमत
  • रियलमी 9 प्रो 5जी स्पेसिफिकेशन
  • रियलमी 9प्रो 5जी प्राइस इन इंडिया
Previous articleएक्सट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल के फायदे, अन्य कुकिंग ऑयल के मुकाबले हैं बहुत हेल्दी
Next articleICC T20I रैंकिंग में केएल राहुल चौथे और विराट कोहली 10वें स्थान पर बरकरार
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

क्या शेट्टी परिवार राकेश बापट को दामाद के रूप में कर चुका है स्वीकार? तस्वीरें कर रही हैं इशारा

[Hindi] Kya hai Area 51 ? | Secret Base or what| Mystery OF Area 51 Exposed