Tuesday, February 1, 2022
Homeगैजेटट्रांसपेरेंट डिज़ाइन के साथ दिखा Nubia Red Magic 7, स्पेसिफिकेशन लीक

ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन के साथ दिखा Nubia Red Magic 7, स्पेसिफिकेशन लीक


Nubia Red Magic 7 चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी का नया स्मार्टफोन है, जो क अगले महीने लॉन्च होने के लिए बिल्कुल तैयार है। लॉन्च से पहले नुबिया रेड मैजिक 7 स्मार्टफोन को ZTE के स्वामित्व वाली कंपनी ने वीडियो के जरिए टीज़ किया है, जिसमें फोन के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन की जानकारी प्राप्त हुई है। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ देखा जा सकता है। बता दें, फोन के स्पेसिफिकेशन हाल ही में TENAA पर भी स्पॉट किए गए थे। आगामी नुबिया रेड मैजिक 7 फोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।

कंपनी ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर Nubia Red Magic 7 स्मार्टफोन का टीज़र वीडियो शेयर किया है। इस टीज़र में फोन का ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन देखने को मिला है। फोटोग्राफी के लिए नुबिया रेड मैजिक 7 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जो कि बैक पैनल पर वर्टिकली स्थित है। कैमरा के साथ एलईडी फ्लैश भी मौजूद है।

नुबिया रेड मैजिक 7 के स्पेसिफिकेशन को कंपनी ने कई पोस्टर्स के जरिए वीबो पर टीज़ किया है। इन पोस्टर्स में क्रिप्टिक नंबर देखने को मिले हैं, जो कि फोन के अलग-अलग स्पेसिफिकेशन की जानकारी देते हैं। 41,279 सस्कोर से फोन के कूलिंग सिस्टम की जानकारी मिलती है। वहीं, 1,101,769 AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 165 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की ओर इशारा देता है।
 

Nubia Red Magic 7 specifications (expected)

नुबिया रेड मैजिक 7 स्मार्टफोन TENAA पर स्पॉट किया जा चुका है, जिससे इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी प्राप्त होती है। यह गेमिंग फोन Android OS पर काम करेगा और इसमें ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और रेड कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। आगामी स्मार्टफोन में 6.8 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा रेड मैजिक 7 फोन क्वालकॉम के नए Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिल सकती है।

फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज शामिल हो सकती है।   फोटोग्राफी के लिए रेड मैजिक 7 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का हो सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद हो सकता है। टिप्सटर Digital Chat Station के अनुसार, फोन में अंडर-डिस्प्ले कैमरा मिल सकता है।

 



Source link

  • Tags
  • nubia
  • nubia red magic 7
  • nubia red magic 7 specifications
  • zte
  • ज़ेडटीई
  • नुबिया
  • नुबिया रेड मैजिक 7
  • नुबिया रेड मैजिक 7 स्पेसिफिकेशन
Previous articleMaruti Suzuki New Baleno 10 फरवरी को होगी लॉन्च, कल से बुकिंग शुरू; जानिए डिटेल्स
Next articleतेजस्वी प्रकाश को ‘नागिन 6’ में लीड रोल मिलने पर शिल्पा शेट्टी का आया ऐसा रिएक्शन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular