Friday, October 29, 2021
Homeगैजेटट्रक को खींचने का दम रखता है यह इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री-व्हीलर, देगा...

ट्रक को खींचने का दम रखता है यह इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री-व्हीलर, देगा 151 km की रेंज


इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल कंपनी Euler Motors ने भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री-व्हीलर – HiLoad लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह बेहद दमदार कार्गो व्हीकल है और इसे साबित करने के लिए कंपनी ने प्रोमो वीडियो में इस इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री-व्हीलर को ट्रक को खींचते हुए दिखाया है। रेंज के मामले में भी यह इलेक्ट्रिक व्हीकल किसी से कम नहीं है। सिंगल रेंज में HiLoad 151 Km की सर्टिफाइड रेंज दे सकता है और कंपनी का दावा है कि मात्र 15 मिनट की चार्जिंग में यह थ्री-व्हीलर 50 किलोमीटर की रेंज दे सकता है।

Euler Motors का HiLoad इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री-व्हीलर (Electric Cargo Three-Wheeler) की शुरुआती कीमत 3,49,999 रुपये तय की गई है। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। ग्राहक इसे दिल्ली और हरयाणा में स्थित ऑफलाइन डीलरशिप के साथ-साथ 999 रुपये में ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं।
 

Euler HiLoad इलेक्ट्रिक व्हीकल को भारत में डिजाइन किया गया है और कंपनी का दावा है कि यह देश का सबसे शक्तिशाली इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री-व्हीलर है। 688 किलोग्राम के साथ HiLoad इलेक्ट्रिक वाहन में ICE मॉडल सहित भारत में तीन-पहिया कार्गो सेगमेंट में सबसे अधिक पेलोड क्षमता के साथ आता है। दिखने में यह आम कार्गो थ्री-व्हीलर जैसा ही है।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो  Euler HiLoad इलेक्ट्रिक में 12.4 kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है, जिसके लिए कंपनी दावा करती है कि यह सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर (ARAI प्रमाणित) की रेंज निकाल सकता है। चार्जिंग भी धीमी नहीं है। कंपनी का यह भी दावा है कि यह थ्री-व्हीलर 15 मिनट की चार्जिंग के साथ 50 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।  बैटरी पैक IP67 सर्टिफाइड है, जिससे यह वाटर रेजिस्टेंट बन जाता है। 

Euler HiLoad EV अपने सेग्मेंट में एकमात्र वाहन है, जिसमें बेहतर ब्रेकिंग के लिए 200 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें फ्लीट ट्रैकिंग, बैटरी मॉनिटरिंग और रियल-टाइम चार्जिंग जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं।

कंपनी ने नया ‘चार्ज ऑन व्हील्स’ मोबाइल सर्विस स्टेशन भी पेश किया है, जो किसी भी स्थान या ब्रेकडाउन पॉइंट पर वाहन को चार्ज कर सकता है और साथ ही जरूरत पड़ने पर उसकी सर्विस कर सकता है।



Source link

  • Tags
  • euler motors hiload electric cargo vehicle launched price rs 349999 range 151 km specifications features
  • ट्रक को खींचने का दम रखता है यह इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री-व्हीलर
  • सिंगल चार्ज में चलेगा 151 किलोमीटर
RELATED ARTICLES

1 नवंबर से इन Android स्मार्टफोन्स पर काम नहीं करेगा WhatsApp, कहीं आपका फोन भी तो नहीं इस लिस्ट में…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular