Euler Motors का HiLoad इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री-व्हीलर (Electric Cargo Three-Wheeler) की शुरुआती कीमत 3,49,999 रुपये तय की गई है। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। ग्राहक इसे दिल्ली और हरयाणा में स्थित ऑफलाइन डीलरशिप के साथ-साथ 999 रुपये में ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं।
Euler HiLoad इलेक्ट्रिक व्हीकल को भारत में डिजाइन किया गया है और कंपनी का दावा है कि यह देश का सबसे शक्तिशाली इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री-व्हीलर है। 688 किलोग्राम के साथ HiLoad इलेक्ट्रिक वाहन में ICE मॉडल सहित भारत में तीन-पहिया कार्गो सेगमेंट में सबसे अधिक पेलोड क्षमता के साथ आता है। दिखने में यह आम कार्गो थ्री-व्हीलर जैसा ही है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Euler HiLoad इलेक्ट्रिक में 12.4 kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है, जिसके लिए कंपनी दावा करती है कि यह सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर (ARAI प्रमाणित) की रेंज निकाल सकता है। चार्जिंग भी धीमी नहीं है। कंपनी का यह भी दावा है कि यह थ्री-व्हीलर 15 मिनट की चार्जिंग के साथ 50 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। बैटरी पैक IP67 सर्टिफाइड है, जिससे यह वाटर रेजिस्टेंट बन जाता है।
Euler HiLoad EV अपने सेग्मेंट में एकमात्र वाहन है, जिसमें बेहतर ब्रेकिंग के लिए 200 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें फ्लीट ट्रैकिंग, बैटरी मॉनिटरिंग और रियल-टाइम चार्जिंग जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं।
कंपनी ने नया ‘चार्ज ऑन व्हील्स’ मोबाइल सर्विस स्टेशन भी पेश किया है, जो किसी भी स्थान या ब्रेकडाउन पॉइंट पर वाहन को चार्ज कर सकता है और साथ ही जरूरत पड़ने पर उसकी सर्विस कर सकता है।