सफर के दौरान गूगल मैप्स (Google Maps) हर किसी के लिए एक लाइफ सेवर की तरह है. इस ऐप के जरिए आप बिना भटके समय की बचत करते हुए अपनी मंजिल तक पहुंच जाते हैं. हम समय-समय पर आपको गूगल मैप्स की बेहतरीन ट्रिक्स के बारे में बताते रहते हैं. आज भी हम आपको एक ऐसी ही ट्रिक बताने जा रहे हैं. दरअसल, गूगल मैप्स पर दिए गए एक फीचर के जरिए आप टोल टैक्स की बचत कर सकते हैं.
क्या है गूगल मैप्स का यह फीचर
गूगल मैप्स पर जब भी आप किसी जगह का रास्ता खोजते हैं, तो आमतौर पर वह सबसे कम समय लेने वाला रूट दिखा देता है. कई बार हमारे रूट में हाईवे और टोल टैक्स भी शामिल होते हैं. हालांकि, गूगल मैप्स की सेटिंग्स में थोड़ा सा बदलाव करके आप अपना टोल टैक्स बचा सकते हैं. गूगल आपको मंजिल तक पहुंचने का वह रास्ता दिखाएगा, जिसमें टोल प्लाजा न आता हो. कई बार तो बिना टोल वाला रूट भी उतने ही समय वाला होता है, जितना की टोल वाला रूट:
टोल टैक्स बचाएगी Google Maps की यह ट्रिक
सबसे पहले गूगल मैप्स में वह लोकेशन सर्च करें जहां आपको जाना है.
अब नीचे दिए गए Direction ऑप्शन पर टैप करें.
आप अपनी वर्तमान लोकेशन या फिर किसी अन्य लोकेशन को भी starting Point चुन सकते हैं.
अब मैप्स आपको मंजिल तक पहुंचने का सबसे फास्ट रूट सजेस्ट करेगा.
यहां आपको दाईं तरफ दिए गए तीन-डॉट मेन्यू (…) पर टैप करना है.
अब सबसे ऊपर दिए गए Route Options पर टैप करें.
यहां आपको कई ऑप्शन दिखेंगे, इसमें से Avoid Tolls को ऑन कर लें.
अब गूगल मैप्स आपको वह रूट दिखाएगा, जिसपर टोल प्लाजा न आते हों.
यह भी पढ़ें: Photoshop का झंझट खत्म, ये 5 फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर हैं बिल्कुल Free, डाउनलोड की भी जरूरत नहीं
यह भी पढ़ें: डबल हो जाएगी इंटरनेट स्पीड, बस फोन में ऐसे इस्तेमाल करें SIM कार्ड, जानें आसान ट्रिक