Wednesday, October 20, 2021
Homeटेक्नोलॉजीटोयटा ने पेश किया Innova Crysta का नया लिमिटेड एडिशन, जानिए कीमत...

टोयटा ने पेश किया Innova Crysta का नया लिमिटेड एडिशन, जानिए कीमत और खासियतें


नई दिल्ली. फेस्टिव सीजन (Festive Season) में मशहूर कार कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर यानी टीकेएम (Toyota Kirloskar Motor/TKM) ने मंगलवार को भारतीय बाजार में इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) का नया लिमिटेड एडिशन पेश किया है. इसमें कंपनी ने एडिशन टेक फीचर्स और अपडेटेड लुक फीचर्स को शामिल किया है, जो कि इसे रेगुलर मॉडल से बेहतर बनाते हैं.

नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की एक्स-शोरूम कीमत 17.18 लाख से 20.35 लाख रुपये के बीच है. कार के पेट्रोल एडिशन की कीमत 17.18 लाख रुपये से 18.59 लाख रुपये के बीच है जबकि डीजल एडिशन की कीमत 18.99 लाख रुपये से 20.35 लाख रुपये के बीच है.

इन फीचर्स से लैस है इनोवा क्रिस्टा
इनोवा क्रिस्टा के लिमिटेड एडिशन को कंपनी ने कई खास खूबियों के साथ पेश किया है. इसे Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट वाले नए टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ पेश किया गया है. यह कार मल्टी टेरेन मोड, 360 डिग्री कैमरा, हेड अप डिस्प्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जर, डोर एजिंग लाइिंग और एयर आयोनाइजर जैसे फीचर्स से लैस हैं. इसमें पियानो ब्लैक ग्रिल, पियर्सिंग हेडलैंप, डायमंड कट अलॉय व्हील्ज, 7 एयरबैग्स, वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और मल्टी राइडिंग मोड्स के साथ ही और भी कई खास फीचर्स हैं.

ये भी पढ़ें- Royal Enfield ने 120वीं एनिवर्सरी पर लॉन्च किए 12 यूनिक हेलमेट, जानें कीमत और डिजाइन

टीकेएम के एसोसिएट जनरल मैनेजर (एजीएम) सेल्स एंड स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग वी वाइजलाइन सिगामनी ने एक बयान में कहा, ”इनोवा बाजार में पेश किए जाने के बाद से निर्विवाद रूप से एमपीवी वर्ग में अग्रणी रही है, जिससे यह हमारे प्रमुख प्रोडक्ट्स में से एक बन गई है. यह हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि हम अपने प्रोडक्ट्स को लगातार बदलते रुझानों, आवाजाही की जरूरतों और ग्राहकों की प्राथमिकताओं के अनुरूप उन्नत करें.”

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

  • Tags
  • Innova Crysta Limited Edition
  • TKM
  • Toyota Kirloskar Motor
  • इनोवा क्रिस्टा
  • टीकेएम
  • टोयोटा किर्लोस्कर मोटर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular