Wellness
oi-Seema Rawat
भले
ही
आप
अपनी
कार
का
अच्छे
से
रखरखाव
करते
हों,
लेकिन
आपको
बता
दें
कि
आपकी
कार
का
केबिन
कभी
भी
पूरी
तरह
से
साफ
नहीं
होता
है।
आपकी
कार
के
केबिन
में
टॉयलेट
से
ज्यादा
गंदगी
होती
है।
जी
हां,
आपकी
पसंदीदा
कार
जिस
पर
आपने
लाखों
रुपए
खर्च
किए
होंगे,
हो
सकता
है
कि
उसका
केबिन
आपके
टॉयलेट
से
भी
ज्यादा
गंदा
हो।
आप
सोच
रहे
होंगे
कि
ऐसा
कैसे
हो
सकता
है
लेकिन
ये
बात
बिल्कुल
सच
है।
एस्टन
यूनिवर्सिटी
के
स्कूल
ऑफ
बायोसाइंस
ने
एक
शोध
में
इस
बात
का
खुलासा
किया
है।
उनके
शोध
के
अनुसार,
सामान्य
या
औसत
कार
का
केबिन
घर
में
बने
शौचालय
से
ज्यादा
गंदा
होता
है।
वेबसाइट
स्क्रैप
कार
कम्पेरिजन
द्वारा
रिपोर्ट
किए
गए
अध्ययन
से
पता
चलता
है
कि
कार
ट्रंक
(1425
बैक्टीरिया
की
पहचान
की
गई)
और
ड्राइवर
की
सीट
(649)
में
बैक्टीरिया
के
उच्चतम
स्तर
पाए
गए।
गियरशिफ्ट,
डैशबोर्ड
और
पिछली
सीट
में
भी
बैक्टीरिया
के
उच्च
स्तर
थे,
जो
घरेलू
शौचालय
सीटों
और
फ्लश
पर
पाए
जाने
वाले
लोगों
की
तुलना
में
अधिक
थे।भले
ही
आप
अपनी
कार
का
अच्छे
से
रखरखाव
करते
हों,
लेकिन
आपको
बता
दें
कि
आपकी
कार
का
केबिन
कभी
भी
पूरी
तरह
से
साफ
नहीं
होता
है।
आपकी
कार
के
केबिन
में
टॉयलेट
से
ज्यादा
गंदगी
होती
है।
जी
हां,
आपकी
पसंदीदा
कार
जिस
पर
आपने
लाखों
रुपए
खर्च
किए
होंगे,
हो
सकता
है
कि
उसका
केबिन
आपके
टॉयलेट
से
भी
ज्यादा
गंदा
हो।
आप
सोच
रहे
होंगे
कि
ऐसा
कैसे
हो
सकता
है
लेकिन
ये
बात
बिल्कुल
सच
है।
एस्टन
यूनिवर्सिटी
के
स्कूल
ऑफ
बायोसाइंस
ने
एक
शोध
में
इस
बात
का
खुलासा
किया
है।
उनके
शोध
के
अनुसार,
सामान्य
या
औसत
कार
का
केबिन
घर
में
बने
शौचालय
से
ज्यादा
गंदा
होता
है।
वेबसाइट
स्क्रैप
कार
कम्पेरिजन
द्वारा
रिपोर्ट
किए
गए
अध्ययन
से
पता
चलता
है
कि
कार
ट्रंक
(1425
बैक्टीरिया
की
पहचान
की
गई)
और
ड्राइवर
की
सीट
(649)
में
बैक्टीरिया
के
उच्चतम
स्तर
पाए
गए।
गियरशिफ्ट,
डैशबोर्ड
और
पिछली
सीट
में
भी
बैक्टीरिया
के
उच्च
स्तर
थे,
जो
घरेलू
शौचालय
सीटों
और
फ्लश
पर
पाए
जाने
वाले
लोगों
की
तुलना
में
अधिक
थे।
केबिन
में
बेहद
खतरनाक
बैक्टीरिया
शोधकर्ताओं
ने
जिन
5
वाहनों
का
परीक्षण
किया
उनमें
खतरनाक
बैक्टीरिया
के
निशान
मिले
हैं।
रिसर्च
में
दावा
किया
गया
है
कि
केबिन
में
बेहद
खतरनाक
बैक्टीरिया
पाए
गए
हैं
और
जिन
गाड़ियों
की
जांच
की
गई
है
उनमें
से
एक
सिर्फ
2
साल
पुरानी
है।
इतना
ही
नहीं,
ड्राइवर
सीट
से
लेकर
ट्रंक
और
गियर
स्विच,
डैशबोर्ड
रियर
सीट
और
अन्य
जगहों
पर
भारी
मात्रा
में
बैक्टीरिया
पाए
गए
हैं।
यह
आश्चर्य
की
बात
नहीं
है
कि
जिन
जगहों
पर
ये
बैक्टीरिया
पाए
जाते
हैं,
वे
उन्हें
बढ़ाने
के
लिए
काम
नहीं
करते
हैं,
लेकिन
आश्चर्य
की
बात
यह
है
कि
पूरी
कार
में
सबसे
साफ
हिस्सा
स्टीयरिंग
व्हील
है।
इस
अध्ययन
को
फिलहाल
काफी
छोटे
स्तर
पर
किया
गया
है,
लेकिन
नियमित
रूप
से
अपनी
कार
के
केबिन
की
सफाई
और
सेनिटाइज
करके
इस
संभावित
खतरे
से
बचा
जा
सकता
है।
जिस
तरह
से
हम
अपने
घरों
के
शौचालयों
को
तरह-तरह
के
डिसइंफेक्टेंट
से
साफ
करते
हैं,
उसी
तरह
हम
कार
के
केबिन
को
वैक्यूम
लगाकर
ही
छोड़ते
हैं,
वहीं
हमें
कार
को
भी
ठीक
से
साफ
करना
चाहिए।
दरअसल,
कार
के
अंदर
लगभग
पूरे
समय
नमी
बनी
रहती
है,
इसलिए
केबिन
बैक्टीरिया
के
पनपने
के
लिए
सबसे
अच्छा
वातावरण
बन
जाता
है।
ऐसे
में
इस
खतरे
से
बचने
के
लिए
जरूरी
है
कि
समय-समय
पर
कार
के
केबिन
की
सफाई
कराएं।
English summary
The cabin of the car is dirtier than the average toilet says study
According to study, the cabin of a normal or average car is more dirty than the toilets made in our homes. Here is how to keep car cabin clean. Know more.
Story first published: Thursday, February 3, 2022, 17:00 [IST]
fbq('track', 'PageView');
Source link